जगदलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।यात्री ट्रेनों को शुरू करने की मांग को लेकर सांसद दीपक बैज के यहां स्टेशन में किए गए सत्याग्रह के सकारात्मक परिणाम से उत्साहित पड़ोसी राज्य ओडिशा के लक्ष्मीपुर रोड स्टेशन में ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन की तैयारी चल रही है। वहां के एक स्वयंसेवी संगठन जन जागरण मंच ने रेल रोको आंदोलन करने की सूचना वाल्टेयर रेलमंडल प्रशासन को दी है।
जन जागरण मंच की मांग रायगढ़ा-कोरापुट होकर बस्तर आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों का लक्ष्मीपुर रोड स्टेशन में स्टापेज रखने की है। विदित हो कि 28 दिसंबर 2021 को यात्री ट्रेनों विशेषकर समलेश्वरी को शुरू करने की मांग को लेकर सांसद बैज ने जगदलपुर स्टेशन के बाहर सत्याग्रह धरना दिया था। सत्याग्रह के पांच दिनों बाद ही समलेश्वरी एक्सप्रेस का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया था। लक्ष्मीपुर रोड जगदलपुर से 160 किलोमीटर दूर रायगढ़ा-कोरापुट केआर रेलमार्ग पर स्थित है।
नईदुनिया को फोन कर मंच से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि वर्तमान में हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस और जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस तीन यात्री ट्रेनें वहां से होकर गुजरती हैं लेकिन ठहराव किसी का नहीं है। कोरोना संकट गहराने (मार्च 2020) से पहले ये तीनों ट्रेनें लक्ष्मीपुर रोड स्टेशन में रूकती थी। कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन बनाकर जब से इन गाड़ियों को चलाना शुरू किया गया है ट्रेनें बहुत कम स्टेशनों पर ही रुकती हैं।
यात्री हो रहे परेशान
स्टापेज में कमी करने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे को दी गई नोटिस में सोमवार सुबह छह बजे से रेल रोको आंदोलन करने की बात कही गई है। रेल अधिकारियों की चिंता इस बात को लेकर है कि यदि छह बजे से आंदोलन शुरू कर दिया जाता है बस्तर की ओर आने वाली राउरकेला व हीराखंड एक्सप्रेस तथा जगदलपुर से हावड़ा जाने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस प्रभावित हो सकती हैं। इसकी वजह यह है कि ये तीनों गाड़ियां सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच लक्ष्मीपुर रोड स्टेशन से गुजरती हैं। इधर रेल आवागमन बाधित न हो इसके लिए आंदोलन टालने के लिए रेल प्रशासन की ओर से लगातार जन जागरण मंच से चर्चा की जा रही है पर देर शाम समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बनी थी।