जगदलपुर। जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड स्पेशल ट्रेन (18447/18448) में अब जनरल टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। मंडल रेल प्रशासन वाल्टेयर ने सोमवार को इस निर्णय से संबंधित आदेश जारी कर दिया। जिसके अनुसार 13 कोच की इस ट्रेन में दो कोच जिनमें एक जनरल और एक एसएलआर की आधी बोगी में बिना रिजर्वेशन कराए जनरल टिकट पर सफर की अनुमति दी गई है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण काल में दो साल पहले यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद जब चरणबद्ध रूप से यात्री ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया गया तो स्पेशल का दर्जा देकर सफर के लिए सीट का भी रिजर्वेशन कराने का प्रावधान कर दिया गया। इक्का दुक्का ट्रेनों को ही इस प्रावधान से बाहर रखा गया है। बस्तर से चलने वाली एकमात्र किरंदुल-विशाखापटनम ट्रेन में ही जनरल टिकट लेकर सफर करने की अनुमति दी गई है। इसे छोड़कर अन्य सभी ट्रेनों में बर्थ ही नहीं सीट के लिए भी रिजर्वेशन कराकर ही सफर करने की प्रावधान है।
एक सप्ताह पहले वाल्टेयर रेलमंडल प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी के जगदलपुर दौरे के दौरान बस्तर चेंबर आफ कामर्स व अन्य संघ संगठनों के प्रतिनिधियों व भाजपा नेता संतोष बाफना ने यात्री ट्रेनों में कम से कम दो तीन कोच को जनरल टिकट लेकर सफर का प्रावधान करने की मांग की थी। यह मांग मान ली गई है। इसका फायदा गरीब तबके के लोगों को सबसे अधिक होगा जो अभी तक अधिक किराया देकर रिजर्वेशन कराने के बाद ही सफर करने को मजबूर थे। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार मंगलवार से जगदलपुर स्टेशन में अनारक्षित श्रेणी (जनरल) की टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी।
समलेश्वरी 17 से रोजाना दौड़ेगी
हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 17 फरवरी से दैनिक यात्री ट्रेन बनकर दौड़ेगी। अभी यह गाड़ी सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही है। इसके अलावा इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ ही पुराने माडल के कोच (आइएफसी) को हटाकर एलएचबी (लिंक हाफमान ब्रुश्च) कोच का रैक आवंटित किया गया है।