जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने आदिवासियों को प्रकृति और हिंदू देवी देवताओं का उपासक बताते हुए कहा है कि यदि समाज के ही कुछ लोग इस मामले में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे लोग समाज केे हितैषी नहीं हैं। मतांतरण पर कड़ाई से रोक लगाने की मांग करते हुए तोड़ेम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति पर प्रहार करने की कोशिश बंद होनी चाहिए।
शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रवार्ता लेकर तोड़ेम ने कहा कि सोहन पोटाई ने नियम विरूद्ध खुद को सर्व आदिवासी समाज का प्रांताध्यक्ष घोषित करा लिया था जिसे रजिस्टर फर्म एवं संस्थाएं छत्तीसगढ़ शासन ने स्वीकार नहीं किया है। तोड़ेम ने दावा किया कि चार सितंबर 2021 को रजिस्ट्रार के समक्ष सोहन पोटाई गुट द्वारा प्रस्तुत सर्व आदिवासी समाज की प्रदेश कार्यकारिणी को सही नहीं माना गया है। रजिस्ट्रार ने भारत सिंह की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का वास्तविक प्रतिनिधि बताया है। पत्रवार्ता में कार्यकारी जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप, सचिव अरूण कुमार नेताम भी मौजूद थे।
पत्रवार्ता में चर्चा करते हुए तोड़ेम ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज के एक विशेष गुट के लोग आदिवासियों को हिंदू देवी देवताओं का उपासक नहीं बताते हुए गलत जानकारी समाज के बीच देने का प्रयास कर रहे हैं। आदिवासी संस्कृति में देवी देवताओं की उपासना सदियों से हो रही है। इसे नहीं झुठलाया जा सकता। समाज के लोग हिंदू देवी देवताओं से जुड़े त्योहारों को उल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी। समाज को बदनाम करने की समाज विरोधियों की चाल कभी सफल नहीं होने वाली है।
दशरथ कश्यप ने कहा कि मतांतरण पर रोक लगना चाहिए। मतांतरण आदिवासी संस्कृति को प्रभावित कर रहा है। शासन-प्रशासन को दबावपूर्वक इस कृत्य में लगे लोगों से निपटने की जरूरत है। दशरथ कश्यप ने पेसा कानून की नियमावली बनाने, पांचवीं अनुसूची के अधिकारों के हनन पर रोक लगाने, ग्रामसभा के निर्णय को सर्वोपरि मानने पर जोर दिया। सर्व आदिवासी समाज द्वारा चपका में मिनी स्टील प्लांट की स्थापना का विरोध करते इसे आबादी से दूर बंजर जमीन पर लगाने की मांग की गई है। दशरथ कश्यप ने कहा कि 20 सितंबर को कुछ लोगों द्वारा आदिवासी समाज को भ्रमित कर अपंजीकृत संस्था के नाम पर महाबंद और आर्थिक नाकेबंदी का आह्वान किया गया है। सर्व आदिवासी समाज इसका समर्थन नहीं करता है।