जांजगीर-चांपा। विधायक नारायण चंदेल की अनुशंसा एवं प्रयास से जांजगीर-चाम्पा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 71 गांवों में 110 करोड़ 98 लाख रूपए की राशि भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना के तहत प्राप्त हुई है। जिसमें खोखरा 422.52 लाख, बुड़ेना 449.41 लाख, धुरकोट 286.32 लाख, बोड़सरा 203.3 लाख, सिवनी 223.57 लाख, पेन्ड्री (जां.) 235.58 लाख, बनारी 309.92 लाख, महंत 273.64 लाख, पोंडी 212.09 लाख, मुनुंद 200.40 लाख, पुटपुरा 215.03 लाख, सेमरा 214.68 लाख, धाराषिव (नवा.) 227.05 लाख, पाली 141.51 लाख, धनेली 82.45 लाख, मेहंदा 129.22 लाख, कनाई 94.26 लाख, घुठिया 84.62 लाख, खैरा 82.74 लाख, तेन्दुभाठा 105.24 लाख, सेन्द्री 150.90 लाख, धाराशिव (खो.) 166.79 लाख, करमंदी 142.62 लाख, ठाकुरदिया 130.50 लाख, गिद्घा 163.67 लाख, चोरभठ्ठी 138.40 लाख, भैसमुड़ी 106.69 लाख, कुटरा 200.17 लाख, कुथुर 148.43 लाख, भड़ेसर 157.27 लाख, सुकली 199.80 लाख, सरखों 390.20 लाख, दहिदा 66.22 लाख, दर्री 89.18 लाख, बरभांठा 121.42 लाख, खोखसा 145.15 लाख, पेन्ड्री (रोगदा) 149.45 लाख, बरगांव 197.73 लाख, नेगुरडीह 132.78 लाख, मरकाडीह 86.71 लाख, पीथमपुर 83.15 लाख, सेवाई 89.52 लाख, अमोदा 164.85 लाख, अवरीद 192.21 लाख, मौहाडीह 132.91 लाख, बरबसपुर 110.84 लाख, कन्हाईबंद 171.63 लाख, कर्रा 104.25 लाख, कांसा 116.69 लाख, टूरी 168.62 लाख, पचेड़ा 176.78 लाख, भैसदा 116.83 लाख, हाथीटिकरा 97.41 लाख, जगमहंत 127.43 चौराभांठा 146.14 लाख, खैरा (खोखसा) 120.94 लाख, खैरताल 192.52 लाख, पिपरा 112.22 लाख, हरदी 166.06 लाख, गौद 129.57 लाख, अमोरा 174.27 लाख, कसौंदी 69.56 तेंदुआ 70.46 किरीत 199.19 लाख, रोगदा 152.24 लाख, कोटिया 100.71 लाख, पथर्रा 72.9 लाख, सिऊड़ 152.61 लाख, कुटराबोर्ड 26.79 लाख, गाड़ापाली 49.73 लाख, केवा 49.86 लाख रूपये स्वीकृत हुई है। इनमे से अनेक गांव पीने की पानी के संकट से जूझ रहे थे । इस कार्य के स्वीकृत होने के बाद उक्त सभी गांव वालों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विधायक नारायण चंदेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक चंदेल ने अनेक गांवों में भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया है, शेष गांवों में इस माह से योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।