
नईदुनिया न्यूज, सक्ती : आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सक्ती के अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर में दबिश देकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने चार मोबाइल जब्त किया है। आरोपित अंकित अग्रवाल अपने घर में मोबाइल के माध्यम से लाइन लेकर, माय डायमंड एक्सचेंज आइडी से सट्टा खिला रहा था।थाना प्रभारी विवेक शर्मा को सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास रहने वाला अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाईल के माध्यम से अपने घर में आईपीएल में खेले जा रहे चेन्न्ई सुपर किंग्स और आरसीबी के मैच में सट्टे पर आन लाइन दांव लगा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने राम मंदिर के पास रहने वाले अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर में दबिश दी। जहां अंकित अग्रवाल घर में, मोबाइल फोन के माध्यम से लाइन लेकर, और माय डायमंड एक्सचेंज का आइडी बांटकर सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने उसके पास से सट्टा खिलाने में उपयोग किए जा रहे चार नग मोबाईल , कापी और पेन जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित अंकित अग्रवाल को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 7 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस करवाई में थाना सक्ती के एएसआई मथुरा प्रसाद माननेवार, प्रधान आरक्षक फलेंद्र मनहर, आरक्षक श्याम गबेल , सेत्राम पटेल, रूपा लहरे, गोपेश्वर, प्रेम पटेल, घनश्याम टंडन,ब्रजसेन लहरे शैलेंद्र देवांगन , नामदेव का सहयोग रहा।
बैंक अकाउंट औरयूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन की होगी जांच
एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर ने बताया कि विवेचना के दौरान लाइन और आईडी के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके अतरिक्त बैंक अकाउंट और यूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन की भी डिटेल निकलकर आगे इस प्रकरण की जांच की जाएगी।
सट्टा खिलाने हाईटेक तकनीक का उपयोग
सक्ती शहर सट्टा का गढ़ बन चुका है। सटोरिया सट्टा खिलाने के लिए हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हैं। यहां के सटोरियों का तार दिल्ली, मुंबई, नागपुर और कई बड़े शहरों तक जुड़े हुए हैं। शहर के साथ साथ सटोरियों ने अपना जाल ग्रामीण क्षेत्रों तक में फैला रखा है। पिछले दिनों पुलिस ने दो तीन ग्रामीण युवकों को स्ट्टा खिलाते पकड़ा था जिसका तार शहर के एक नामी सट्टेबाज से जुड़ा हुआ था।