जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजेएम संतोष महोबिया थे। विशिष्ट अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण गीतेश कौशिक, अधिवक्ता राजेश पांडेय एवं डीईओ कुमुदिनी बाघ द्विवेदी थी।
स्कूल के स्थापना दिवस पर लीगल सेमीनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के संचालक आलोक अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय की नींव 12 फरवरी 2016 बसंत पंचमी पर्व पर रखी गई थी । स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम सत्र 2016 में काम किये हुये सभी कर्मचारी एवं विद्यालय के कक्षा दसवी में प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण छात्र उपस्थित थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जावलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सीजेएम संतोष महोबिया और विशिष्ट अतिथि गीतेश कौशिक ने नैतिक शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया। डीईओ कुमुदिनी बाघ द्विवेदी ने अपने घर के माहौल व बधाों को सही संस्कार देने की बात कही। उन्होंने बधाों को मोबाइल से दूरी बनाते हुए प्राकृतिक वातावरण से जुडने व विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य सोनाली सिंह ने स्वागत भाषण में विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विडियो के माध्यम से विद्यालय के 6 वर्षो की यात्रा को दिखाया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती के प्राचार्य हरेन्द्र चौहान ने बीते हुए पल को याद करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम सिंह व प्रियंका शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रिती बाला ने किया। इस अवसर पर लायनेस संगीता अग्रवाल, राज सिंह राजपूत, अपूर्व मिश्रा, प्रिती पाण्डे, संजय सिंह, बबीता धानुका, प्रणिता अग्रवाल सहित विद्यार्थी उपस्थित थी।