
नईदुनिया न्यूज, जांजगीर-चांपा : रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। बहनों ने इसकी तैयारी कर ली है। बहनें भाईयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराएंगी। भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन देंगे। रक्षाबंधन को लेकर रविवार को बाजार गुलजार रहा। राखी, मिठाई और कपड़े की दुकानों में ग्राहकों की दिनभर भीड़ लगी रही।
भाई- बहन के अटूट प्रेम का पर्व सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बहनें रक्षा बंधन की तैयारियों में जुटी गई हैं। रविवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की । इसके चलते बाजार में दिनभर गहमागहमी रही। रक्षाबंधन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा । राखियां खरीदने बहनों की भीड़ दुकानों में उमड़ी रही ।
बहनें भाईयों के लिए विभिन्न डिजाइनों की राखियां खरीद रही है। दुकानदारों ने इस वर्ष अच्छा कारोबार होने का अनुमान लगाया है। बाजार में पांच रुपये से लेकर 250 रुपये तक की राखियां उपलब्ध है। बच्चों के लिए छोटा भीम, डोरेमोन सहित विभिन्न कार्टून वाले राखी की मांग है। बाजार में जय श्री राम और महाकाल की राखियों की भी बिक्री हो रही है। महंगाई के बाद भी पर्व को लेकर बाजार में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार राखियों के दाम में डेढ़ से दो गुना उछाल आया है। इधर स्व - सहायता समूह की महिलाएं भी राखियां तैयार कर बेच रहीं हैं।
खूब बिकी मिठाइयां
रक्षाबंधन पर्व को लेकर होटल , मिठाई दुकान के अलावा मुख्य बाजार में मिठाइयों की दुकानें भी लगी हुई है जहां मिठाई की खूब बिक्री हुई। होटलों में विभिन्ना प्रकार की मिठाईयां बनाई गईहै। खासकर पेड़ा, बर्फी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मोतीचूर व बूंदी के लड्डुओं की बिक्री अधिक हुई, वहीं विभिन्न कंपनियों के रेडिमेड गिफ्ट पैक सोनपापड़ी, मेवा, चाकलेट आदि की भी पूछपरख रही।
चार साल बाद जेल में मनेगा पर्व
नईदुनिया न्यूज , जांजगीर - चांपा : रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद बंदी भाइयों की कलाई पर बहने राखी बांध सकेगी। इस वर्ष राखी बांधने के लिए जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जेल में बंद बंदियों को उनकी बहनें चार साल बाद राखी बांध सकेंगी। रक्षाबंधन के अवसर पर 19 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक राखी बांधने और मुलाकात का समय मिलेगा। बहने अपने साथ सुखी मिठाई ले जा सकेंगी। वहीं एक भाई को अधिकतम तीन बहनों से मुलाकात की इजाजत होगी और वो उन्हें राखी बांध सकेंगी।
जेल प्रशासन ने जेल अधीक्षकों और जेलरों की रिपोर्ट मिलने के बाद डीजी राजेश मिश्रा द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें रक्षाबंधन के अवसर पर किए जाने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने कहा गया है। चार साल से कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश की जेलों में रक्षाबंधन पर्व पर भाईयों की कलाई पर बहने राखी नही बांध पा रही थी। जेल मुख्यालय ने कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने का आदेश जारी किया था।