
नईदुनिया न्यूज, बलौदा : आरजी कर मेडिकल कालेज कोलकाता में जूनियर महिला डाक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार 17 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा के चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा कर्मचारियों के द्वारा सीएचसी बलौदा से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। जूनियर महिला डाक्टर को श्रद्धांजली अर्पित किया गया।
जिसमे सीआईडीए के जिला अध्यक्ष डा. एस एस तोमर ने कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य के मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर के साथ अमानवीय और हृदय विदारक घटना घोर निंदनीय, है। इसका हम सभी स्वास्थ्य विभाग विरोध करते है। महिला डाक्टर की हत्या के दोषियों को सजा देने वही डाक्टरों की सुरक्षा की मांग करते है ।
कैंडल मार्च में आरएमए के जिला अध्यक्ष डा. नील सागर यादव, एमएलटी जिला अध्यक्ष अशोक तांडे, सीजीपीएसके जिला अध्यक्ष मदन लाल साहू, आरएचओ संघ जिला सचिव अनुराग सिंह, ब्लाक अध्यक्ष संत कुंभकार, डा. बैंस सर , डा. जोगी सर, डा. नंद सर, सुरेश डे, के के देवांगन, मुरली यादव, करिश्मा सोनी, अनिता दास, बिंदिया बंजारा, गीता बंजारे, भुनेश्वरी मिरी, मानसी देवांगन, मनीषा, महेंद्र पटेल, गुंजन यादव, परदेशी पटेल, प्रकाश यादव, वीरेंद्र सहित स्टाफ शामिल थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया विरोध प्रदर्शन
नईदुनिया न्यूज , पामगढ़ : कोलकाता में महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या एवं बलात्कार की घटना के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ मृतक चिकित्सक की फोटो के समक्ष कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं मृतिका को न्याय दिलाते हुए अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर चिकित्सा अधिकारी के अलावा महिलाएं कार्यरत हैं इस प्रकार की घटनाओं से महिलाओं में डर एवं भय व्याप्त है।
शनिवार 17 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारियों ने अवकाश लेकर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर सभी चिकित्सा अधिकारी, स्टाफनर्स, सुपरवाइजर, आर एचओ महिला, पुरुष, समस्त कार्यालय स्टाफ, सहित सभी कैडर के लोग उपस्थित थे।