शिवरीनारायण । नगर पंचायत खरौद के गोठान में 29 मवेशियों की मौत के विरोध में भाजपा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने कहा कांग्रेस सरकार की गोठान योजना पूरी तरह से फेल है। प्रदेशभर के गोठानों का बुरा हाल है। गोठानों में चारा पानी तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे मवेशियों की भूख प्यास से मौत हो रही है। उन्होंने कहा मवेशियों की मौत मौत नहीं हत्या है। यदि चारे पानी की व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा कर दी गई होती तो यह घटना नहीं होती । पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े ने कहा कांग्रेस सरकार में मवेशियों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। सड़क हो या गौठान मवेशियों का बुरा हाल है। शेषशंकर तिवारी ने कहा आज शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दोषियों पर कार्रवाही नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शरद शर्मा, संतोष अग्रवाल, सविता तिवारी, गुरुदयाल पाटले, बसंत यादव, उत्तम सोनी, हृदय यादव, व्यास वर्मा, धनंजय सिंह, चिराग केशरवानी, राजा सिंघानिया, चेतन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
दोषियों पर कार्रवाई की है मांग
खरौद के गोठान में हुए 29 मवेशियों के मौत मामले में भाजपा ने कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने नगर पंचायत खरौद के सीएमओ को निलंबित करने, नगर पंचायत खरौद के अध्यक्ष को सह अभियुक्त मानकर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज करने, मृत मवेशियों के सक्षम पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
नगर पंचायत खरौद के देवरी मोड़ आईटीआई के पीछे गोठान संचालित है। गोठान में चारा पानी, बिजली व शेड की व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते 24 व 25 सितंबर को भूख प्यास से तड़पकर एक साथ 29 मवेशियों की मौत हो गई थी । मृत मवेशियों को जेसीबी से गोठान के पीछे खुले जगह में फेंक दिया गया था। मामला उजागर होने पर नगर पंचायत द्वारा बिना पोस्ट मार्टम कराए आनन फानन में जेसीबी से गड्ढा कर मृत मवेशियों को दफन करा दिया गया। जिसके बाद रात 10 बजे अधिकारियों की टीम पंचनामा करने पहुंची थी।
मुद्दा बड़ा मगर प्रदर्शन रहा कमजोर
खरौद के गोठान में हुए 29 मवेशियों के मौत के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन शुरू हो गया लेकिन दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन में महज गिनती के लोग ही शामिल हुए। मवेशियों की मौत का मामला बड़ा है मगर भाजपाईयों का इस मुद्दे को लेकर किया गया प्रदर्शन कमजोर रहा। लोगों की संख्या कम होने से कार्यक्रम कमजोर नजर आया।