Janjgir Champa News: भा रहा प्री वेडिंग का छत्तीसगढ़िया अंदाज
शादी के पूर्व ही रील बनाना, अत्याधुनिक बैकग्राउंड में फोटो लेना फिर इंटरनेट के माध्यम से दोस्तो को पोस्ट करने का चलन है ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Tue, 25 Apr 2023 12:08:36 AM (IST)Updated Date: Tue, 25 Apr 2023 12:08:36 AM (IST)

जांजगीर-चांपा । प्री वेडिंग शूट कराने युवक-युवती नदी, पर्वत, पार्क, हिल स्टेशन में जाते हैं और एक से बढ़कर एक फोटो शूट करवाते हैं। शादी के पूर्व ही रील बनाना, अत्याधुनिक बैकग्राउंड में फोटो लेना फिर इंटरनेट के माध्यम से दोस्तो को पोस्ट करने का चलन है
पेशे इंजीनियर पुरानी बस्ती जांजगीर निवासी देवेंद्र राठौर , युवती दीपका निवासी रश्मि राठौर ने नए तरीके से छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्री वेडिंगे फोटो शूट कराया। मिट्टी से बने घर के आंगन में दुल्हन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेश भूषा में दुलरी, तिलरी, सि-ा, हाथ में चूड़ी, कमर में करधन पहने व हाथ में गुंडी लिए है। वही ंयुवक सर पर गमछा हाथ में डंडा लिए लूंगी बनियान व पैर में चप्पल पहनेचरवाहे की तरह बकरी को पकड़कर फोटो शूट कराया है। इंटरनेट मीडिया में प्री वेडिंग का छत्तीसगढ़िया अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
लोग इसे पसंद कर रहे हैं। देवेंद्र राठौर ने कहा कि हमें अपने छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति के साथ पुराने पहनावा को नहीं भूलना चाहिए। आजकल के नौजवान पुरानी परंपरा को भूलते जा रहे हैं और पाश्चात्य पहनावे पर अध्ािक ध्यान दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोगों को प्रेरित करने यह पहल की है। ज्ञात हो कि देवेंद्र और रश्मि राठौर का विवाह 3 मई को होगा।