बिर्रा। नईदुनिया न्यूज। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के तहत आयुर्वेद ग्राम बिर्रा के मंडी प्रांगण में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद व जन जागरूकता शिविर का आयोजन गया। शिविर के अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मीनदेवी चंद्रदेव महंत, सरपंच श्रीमती डिम्पल गोपीचंद कर्ष, जनपद सदस्य श्रीमती सारिका सौखीलाल पटेल थे।
शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर किया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी डा. सतीष तिवारी ने कहा कि मौसम के अनुसार खान-पान पर ध्यान देना अति आवश्यक है। उन्होंने मौसमी बीमारियों तथा स्वाईन फ्लू के बारे में जानकारी दी। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रदेव महंत ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्घति है, जिसमें किसी भी बीमारी को जड़ सें मिटाने की क्षमता होती है। कर्यक्रम को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गोपीचंद कर्ष, जिला सहकारी बैंक प्रतिनीधि शत्रुघ्न निषाद ने भी संबोधित किया। शिविर में लगभग 217 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आभार शिविर प्रभारी डा. तिवारी ने किया। इस अवसर पर संजू साहू, संस्था प्रबंधक नरेन्द्र सिंह, समिति सदस्य भागवत कश्यप, फार्मासिस्ट डा. शिवचरण साहू, निर्मला राजपूत, त्रिभुवन साहू, औषधालय सेवक श्रीमती हीरादेवी बंजारे, प्रहलाद कश्यप, अजय बंजारे, रामकुमार सिंह, शिवलाल कश्यप, दीपक देवांगन, लक्ष्मी चौहान, मनीराम, फिरू यादव, चोटी पटेल, शोषक केशरवानी, मनोज,राकेश सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
----------------------------------------------------