स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत गली-मोहल्लों की सपᆬाई
ठठारी। नईदुनिया न्यूज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत गौरव ग्राम ठठारी में युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सपᆬाई अभियान चलाकर मोहल्लों की सपᆬाई की गई। इसकी शुरूआत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हुआ व भांठापारा मोहल्ले तक के सभी सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छ
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 21 Sep 2017 12:16:10 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Sep 2017 12:16:10 AM (IST)
ठठारी। नईदुनिया न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत गौरव ग्राम ठठारी में युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सपᆬाई अभियान चलाकर मोहल्लों की सपᆬाई की गई।
इसकी शुरूआत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से हुआ व भांठापारा मोहल्ले तक के सभी सार्वजनिक स्थानों की सफाई की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सहभागिता निभाने एवं जनजागरूकता से जुड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बलराम महिलांगे, उपसरपंच पूर्णिमा शोभाराम चन्द्रा, मण्डल अध्यक्ष घसियाराम यादव, उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह बनाफर, फागुराम, ज्योति उरांव, जोहित, लीलाराम टंडन, सोहन, शिवशंकर यादव, साखीराम, अंजोर, दिलेराम, गौरीलाल, परसराम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।