नईदुनिया न्यूज, डभरा : बालपुर चंद्रपुर रोड में ग्राम बेलपाली के पास डंपर चालक ने बिजली के खंभे को ठोकर मार दिया जिससे करंट प्रवाहित तार टूटकर वहां से गुजर रहे बाइक सवार दंपति और बच्ची के ऊपर में गिर गया। तरंगित तार की चपेट में आने से पति की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और मासूम बच्ची घायल हो गई। घटना चंद्रपुर थाना की है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को वार्ड क्रमांक 13 चंद्रपुर थाना चंद्रपुर निवासी सूरज मांझी, पत्नी सुनीता मांझी और अपने एक साल की बेटी सुमन और भांजी मंगला पासीद थाना बिल्हा निवासी प्रीति मांझी को लेकर बाइक से सूरजगढ़ जा रहे थे।सुबह 10 बजे के करीब वे लोग ग्राम कलमा बेलपाली के पास पहुंचे थे कि सामने से बालपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बिजली खंभे को ठोकर मार दी। डंपर की ठोकर से करंट प्रवाहित तार बाइक सवार दंपति के ऊपर टूटकर गिया गया। जिससे सुनीता मांझी , प्रीति मांझी और मासूम सुमन मांझी फेंका गये और सूरज मांझी बिजली तार की चपेट में आने से वहीं गिर गया ।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जामा हो गई। डायल 112 की मदद से घायलों को इलाज के लिए चंद्रपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद सूरज मांझी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे में सुनीता मांझी भी गंभीर रूप से झुलस गई। जबकि मासूम सुमन के सिर में भी चोटें आई है। सूचना पर चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के बाद स्वजन को सौंप दिया। पुलिस डंपर चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।