डभरा (नईदुनिया न्यूज)। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल डभरा, तहसील डभरा क्षेत्र में यथावत रखने के लिए पूर्व राजस्व मंत्री नोवेल वर्मा के नेतृत्व में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में एस डी एम कार्यालय डभरा पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम डभरा को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में बताया गया है कि पुराना तहसील डभरा क्षेत्र के गावों में ग्राम पंचायत सकराली, साराडीह, जवाली, भोजपुर, छवारीपाली, मेड़ापाली, गाड़ापाली, बूढ़ापुरेना, फलियामुंडा सहित डभरा तहसील के नजदीक आने वाले गावों को राजस्व निरीक्षक मंडल डभरा में ही यथावत रखा जाए। इन गावों का बरसों से डभरा से बैंक , सामाजिक कार्य एवं व्यवसाय सहित सभी लेनदेन होता है। ग्राम पंचायत सकराली से डभरा की दूरी महज 5 किलो मीटर है, ग्राम पंचायत साराडीह से डभरा की दूरी 6 किलो मीटर है, लेकिन नया तहसील चंद्रपुर की दूरी 25 से 30 किलो मीटर है ऐसे में उन्हें नए तहसील चंद्रपुर में जोड़े जाने से सुविधा के बजाय परेशानी ज्यादा होगी। वहां तक आने जाने के लिए न केवल उन्हें समय अधिक लगेगा, बल्कि खर्च भी अधिक होगा। ग्रामीणों द्वारा कई बार दावा आपत्ति किए जाने के बाद भी जानबूझकर डभरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों को नया तहसील चंद्रपुर में सम्मिलित किया गया है जो समझ से परे है। इसका ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के अधिकांश गांवों के ग्रामीणों में आक्रोश है। ज्ञापन सौंपने वालों में रेशम लाल कुर्रे, लोकनाथ श्रीवास, शिवचंद नारंगे, दुलारसिंह मैत्री, लैनदास भारद्वाज सहित ग्राम पंचायत सकराली, साराडीह, जवाली सहित आस पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने कहा कि पुराने तहसील डभरा क्षेत्र के कई गांवों को नया तहसील चंद्रपुर में सम्मिलित किया गया है जिससे क्षेत्र के आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत सकराली, साराडीह, मेडापाली, भोजपुर जवाली, छवारीपाली सहित दर्जनों गांवों को तहसील डभरा क्षेत्र में यथावत रखने के लिए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया है।