तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 10 मई से प्रारंभ है आंदोलन
जांजगीर-चांपा।नईदुनिया न्यूज। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के आह्वान पर प्रदेश भर के मितानिन व मितानिन कार्यक्रम से जुड़े अन्य मितानिन कर्मी अपने 3 सूत्रीय मांग को लेकर 10 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। प्रदेश के विभिन्न विकासखण्ड व जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय में 14 मई से कचहरी चौक में अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। इसमे जिले भर से मितानिन, ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, प्रशिक्षक, हेल्पडेक्स फेशलिटेटर व शहरी मितानिन व प्रशिक्षक होंगे।
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ जिलाध्यक्ष संतोष कुमार लहरे ने जिला के विभिन्न राजनैतिक दलों व नागरिकों धरना प्रदर्शन के सफल बनाने में सहयोग का आग्रह किया है। संघ के संरक्षक श्रीमती मेघा राठौर, सहोद्रा साहू, उपाध्यक्ष माखन आर्ले, सुखसागर खरे, श्रीमती निर्मला सराफ, सचिव श्रीमती सावित्री कश्यप, सहसचिव श्रुति यादव, कोषाध्यक्ष दीप्ति चंद्रा, सहित रजनी राठौर, सुमित्रा टंडन, आशा बरेठ, संतोषी धिरहे, संतोषी राठौर, धनकुमारी, नूतन चौहान, राधिका महंत, गायत्री साहू, प्रेमलता देवांगन, प्रेमकुमारी सहित पदाधिकारियों के अलावा प्रतिदिन प्रत्येक विकासखण्डों से 60-60 की संख्या में मितानिन व प्रशिक्षकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इस तरह से करीब 500 लोगों की उपस्थिति प्रत्येक दिवस के लिये सुनिश्चित किया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय हरयाली हैरिटेज भवन में बैठक कर निर्णय लिया है कि जब तक मांगे नहीं माना जाता तब तक आंदोलन से पीछे नही हटेंगे। संघ की मांगों में ब्लाक समन्वयक, स्वस्थ पंचायत समन्वयक, प्रशिक्षक, हेल्पडेक्स फेशलिटेटर, शहरी एरिया कोआर्डिनेटर व प्रशिक्षकों को भी मितानिनों की भांति राज्यांश राशि दिया जाये, मितानिनों व मितानिन कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए राज्यांश राशि 100 प्रतिशत किया जाये एवं महंगाई को ध्यान में रखकर प्रोत्साहसन राशि, मानदेय, क्षतिपूर्ति राशि में 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्घि के साथ नियमित भुगतान किया जाए।
----------------------------------------------------