सक्ती । बेमेतरा जिले में साजा के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों एवं भाजपा द्वारा 10 अप्रैल को आयोजित छत्तीसगढ़ बंद को लोगों ने अपना समर्थन दिया। जिला मुख्यालय सक्ती में सुबह से भाजपा एवं अनुषांगिक और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोगों से बंद करने की अपील की । जिसके चलते सुबह 8 बजे से बंद का असर देखा गया ।
शहर में जहां सभी दुकानें बंद रही तो वहीं सब्जी बाजार एवं फूटपाथ पर लगने वाली दुकानें भी बंद रहे। सरकारी दफ्तरों में शासकीय कार्य दिवस होने के कारण चहल पहल जरूर रही एवं मेडिकल स्टोर आपातकालीन स्थिति को देखते हुए खुले रहे । किसी भी अप्रिय घटना से निपटने जिला मुख्यालय में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पैदल निकल कर लोगों से बंद करने आग्रह किया। शहर में 10 अप्रैल को आयोजित छत्तीसगढ़ बंद का प्रभावशाली असर देखा गया । व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी वहीं भाजपाइयों और हिंदू संगठनों ने कहा है कि बेमेतरा के साजा की इस घटन सभी को झकझोर कर रख दिया है न अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करेंगे।
जिला मुख्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में बंद का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति विद्या सिदार, टिकेश्वर गबेल, संजय रामचन्द्र, अमन डालमिया, गोविंद देवांगन, अभिषेक शर्मा, मनोज सोनी, पिंटू गजेंद्र , विनोद बंसल, भाजपा सक्ती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, धनंजय नामदेव , नटवर सिदार, चिराग अग्रवाल , अभिषेक बंसल, विश्व हिन्दू परिषद से ओमप्रकाश राठौर, गोविंदा निराला , पुष्पेन्द्री कसेरा, सुदेश ,लाखन नामदेव, हर्ष देवांगन, प्रकाश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल रहे ।
बाराद्वार में सभी दुकानें रहीं बंद
साजा क्षेत्र में हुए भूनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में पूरा नगर स्वस्फूर्त बंद रहा। भाजपा बाराद्वार मंडल के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने व्यापारी संघ, चेंबर आफ कामर्स तथा अन्य सभी प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया था कि सभी सहयोग प्रदान कर इस बंद को सफल बनाएं।जिसका परिणाम सार्थक रहा । नगर के मुख्य बाजार बस्ती के अंदर सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं । सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने जैजैपुर चौक,बस स्टैंड, पेट्रोल पंप चौक में जो दुकानें खुली थी उनसे अनुरोध किया । जिसके बाद सभी ने सहयोग प्रदान करते हुए अपनी दुकानें बंद कर प्रदेश स्तरीय बंद को सफल बनाया ।
इस बंद को सफल बनाने में जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश साहू, अंजनी जिंदल, चंद्रशेखर शर्मा,मोहन तोदी, महावीर राठौर, पार्षद मेंगनू भैना, पंकज सांवि;या, ओमप्रकाश कुर्रे, जयप्रकाश साहू, गोविंदा साहू, राहुल जयसवाल, राकेश साहू,कमल चौबे, धर्मेन्द्र शर्मा, रामेश्वर निराला, संतराम साहू, कृष्णा साहू सहित नगरवासियों का सहयोग रहा।