चांपा । (नईदुनिया न्यूज)। संजय नगर चांपा में शासकीय वस्त्र उत्पादन से जुड़ी बुनकर सहकारी समितियों की बैठक छग राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने ली। बैठक में देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं ग्रामोद्योग मंत्री रुद्रकुमार की मंशा है कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा बुनकरों को रोजगार मिले। इसके लिए शासन के सभी विभागों को उनके द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि हाथकरघा निर्मित वस्त्र ही क्रय किए जावें और शासकीय आदेश के कारण ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान भीषण आर्थिक संकट काल में जहां देश और विश्व भयंकर आर्थिक संकट और बेरोजगारी का सामना कर रहा है ऐसे समय में प्रदेश के लगभग 60 हजार बुनकरों एवं लगभग 6 हजार महिलाओं को सिलाई के माध्यम से रोजगार हाथकरघा संघ प्रदाय कर रहा है। जिले के साथ ही कोसा वस्त्र उत्पादन से जुड़ी सभी समितियों को उनकी उत्पादन क्षमता के अनुरुप धागा वितरण किया जा रहा है। यदि किसी समिति को किसी कारणवश धागा नहीं पहुंच पाया हो तो उनकी जानकारी में आने से तुरंत बाद वितरण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। देवांगन ने कहा कि विगत 9 जून को संपन्न संघ के संचालक मंडल की बैठक में बुनकरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है। देवांगन ने कहा कि हाथकरघा संघ के इतिहास में पिछले 20 वर्षों में पहली बार कोसा क्षेत्र के बुनकरों के लिए 800 करघों की कार्य योजना प्रारंभ कर उत्पादन प्रारंभ किया गया है जिससे लगभग 5 हजार अतिरिक्त लोगों को रोजगार मिल रहा है। पहली बार हाथकरघा संघ को 4 लाख सूती साड़ियों का उत्पादन मिला है। उन्होंने बताया कि आगामी 13 जुलाई को नया रायपुर में हाथकरघा संघ के संचालक मंडल एवं अधिकारियों सहित अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के साथ बुनकरों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ऋ ण सुविधादिलाने बैठक आयोजित हो रही है जिसमें यह भी प्रयास किया जायेगा कि बैंक की ओर से बुनकर सहकारी समितियों को ब्याज में सबसिडी के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध हो ताकि पूंजी के अभाव में स्वयं के व्यापार से वंचित बुनकर सहकारी समितियों को स्वयं व्यापार करने में आसानी हो। इसके अलावा प्रदेश में निवासरत हजारों आवासहीन बुनकरों को स्वयं का आवास सह कार्यशाला का निर्माण कराने शासकीय भूमि के आबंटन के साथ ही कम ब्याज पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का भी बैठक में प्रयास किया जाएगा। देवांगन ने कहा कि बुनकरों की सभी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए वे तैंयार हैं। बुनकरों को हर प्रकार से सहयोग प्रदाय करने के लिए वे वचनबद्ध हैं। बैठक में चांपा नगर पालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पूर्व पार्षद नेतराम देवांगन, हाथकरघा संघ के पूर्व संचालक महेन्द्र देवांगन केरा, हेतराम सिवनी, अजय कुमार देवांगन सिवनी, देवलाल देवांगन चोरिया, संजय कुमार देवांगन मिस्दा, राजकुमार देवांगन, टीकम देवांगन चांपा, जितेन्द्र देवांगन खोखरा, पुरुषोत्तम देवांगन केरा, रामकिशुन बरेठ सिवनी, समेलाल देवांगन कुरदा सहित अनेक ग्रामों के बुनकर सहकारी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।