
नईदुनिया न्यूज, जांजगीर- चांपा : भारतीय जनता पार्टी ने आपातकाल के 49 साल पूर्ण होने पर 25 जून को मीसाबंदियों का सम्मान किया।पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि आपातकाल का दौर देश के इतिहास में आज तक का सबसे काला अध्याय के रूप में जाना जाता है। उस समय देश के लाखो बेकसूर लोगों को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जेल में बंद कर दिया । जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं को कई महीनों तक जेल में बंद कर यातनाएं दी गई इससे कई लोगो की जेल मे मृत्यु हो गई। 34 हजार मीसाबंदियों को गिरफ्तार किया गया और प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
लोगों की जबरन नसबंदी भी उसी दौर में की गई। शक्ति का दुरुपयोग कांग्रेस द्वारा उस समय किया गया जब अटल, आडवाणी , जार्ज फर्नांडीस , श्यामानंद शर्मा जैसे बड़े नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया । कांग्रेस ने अपने सता व पद लोलुपता के कारण व इंदिरा गांधी ने पद में बने रहने के लिए ऐसा किया । वर्ष 1977 मे देश में चुनाव हुआ जिसमे जनता पार्टी की सरकार बनी मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री बने। उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 को हुई और अटल बिहारी बाजपेई पहले अध्यक्ष बने । यहींसे भारतीय जनता पार्टी के संघर्ष की यात्रा शुरू हुई । उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र सेनानियों की कुर्बानी व त्याग के कारण हम आज विकसित भारत का सपना देख रहे हैं। सभी मीसाबंदी हमारी पूंजी हैं और इनका सम्मान हमारे दिलों में है । जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी के बलिदान व त्याग को देश भूल नहीं सकता ।
इंदिरा गांधी ने जिस बर्बरतापूर्वक अनेक लोगों के साथ जो व्यवहार किया उनके परिवार को जो यातनाएं झेलनी पड़ी । उस समय व दिन को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोग देश मे काला दिवस मना रहे है। कार्यक्रम में अंबेश जांगड़े, दिनेश सिंह, अमर सुल्तानिया, अरूण झाझडिया, नंद चौधरी, रमेश वैष्णव, गुरूदयाल पाटले, राजाराम सिंहानी, महादेव नेताम ,आशु गोस्वामी ,राजशेखर सिंह ,सनत पांडे, मंगतूराम शर्मा ,अनुराधा शुक्ला ,संतोषी दुबे, मोतीलाल डहरिया ,बद्री केशरवानी ,खमहन तिवारी, सुमित प्रताप सिंह, पंकज अग्रवाल ,अमित यादव ,परमेश्वर राठौर, नंदनी रजवाड़े, मोहन यादव, प्रदीप सोनी ,अनिल शर्मा, प्रेमलता कौशिक, धर्मेंद्र राणा ,उमेश राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।