
जांजगीर- चांपा । एफएसटी एवं एसएसटी टीम द्वारा आज अवैध रूप से भंडारण किए गए 9 लाख 90 हजार रूपए के पटाखे जब्त कर विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की।टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना जांजगीर क्षेत्र के दुकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में पटाखे भंडारण कर रखा गया है । सूचना पर टीम ने छापामार कार्रवाई की और अकलतरा रोड जांजगीर निवासी किशोर कुमार खत्री के कब्जे से 29 कार्टून पटाखे जब्त किए गए। इसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रूपए बताई गई है। जांजगीर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 16 जांजगीर निवासी निर्मल गुरुनानी के कब्जे से 58 कार्टून और 12 बोरी पटाखे जब्त किया गया। इससे जब्त पटाखे की कीमत 7 लाख 50 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने निर्मल गुरुनानी के विरूद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के कार्रवाई की। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी , फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी शिवादेव बर्मन उप अभियंता नगर पालिका जांजगीर, भास्कर राठौर सहायक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जांजगीर एवं सायबर टीम के उप निरीक्षक पारस पटेल, आरक्षक रोहित कहरा, गिरीश कश्यप एवं थाना प्रभारी जांजगीर अशोक वैष्णव, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, आर उमेश रत्नाकर का योगदान रहा।
दिल्ली के आटो पार्ट्स व्यापारी से 10 लाख जब्त
जांजगीर - चांपा । विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जांच की जा रही है। रविवार को एफएसटी दल हथनेवरा चौक में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी । टीम ने कार को रोककर तलाशी ली तो एक बैग में 10 लाख पांच हजार 700 रुपए मिले। व्यापारी से राशि के संबंध में पूछताछ की गई, तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके कारण उक्त राशि को जब्त कर थाना चांपा को कार्रवाई के लिए सौंपा गया।
एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता की टीम हथनेवरा चौक में फोरलेन के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी। टीम ने कार को रोककर तलाशी ली तो एक बैग में 10 लाख पांच हजार 700 रुपए मिले। कार सवार संजय पुरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नई दिल्ली में आटो पार्ट्स मार्केटिंग का काम करता है। कार में मिली राशि के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका । जिसके कारण उक्त राशि को जब्त कर थाना चांपा में आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया । इस पर पुलिस ने भादवि की धारा 102 के तहत राशि को जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को दी है।
एफएसटी दल को वाहनों की जांच के दौरान नई दिल्ली निवासी आटो पार्ट्स मार्केटिंग व्यापारी के पास से 10 लाख रुपये मिले है। व्यापारी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके कारण उक्त राशि को जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को दी गई है।
अनिल सोनी
एएसपी