Janjgir champa News: सक्ती व बाराद्वार के आठ व्यवसायी व ठेकेदार के घर आइटी का छापा
इस कार्रवाई से बारद्वार के कई व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर दी । वहीं सक्ती में भी कई व्यवसायी सपरिवार शहर छोड़कर बाहर चले गए। अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 09 Nov 2022 05:34:43 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Nov 2022 05:34:43 PM (IST)

सक्ती (नईदुनिया न्यूज)। सक्ती व बाराद्वार में इनकम टैक्स विभाग ने आठ व्यापारियों के घर व दुकान में छापा मारा है। इन व्यापारियों में पेट्रोल पंप व जमीन के कारोबार से जुड़े लोग शामिल हैं। इनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के घर भी छापा पड़ा है।
जानकारी के अनुसार नौ नवंबर को दोपहर 1:15 बजे आईटी की टीम ने सक्ती आरै बाराद्वार में व्यवसायियों के घर छापा मारा। इनमें अरूण अग्रवाल सरापुा व्यापारी, प्रापर्टी कारोबार से जुड़े जगदीश बंसल, पेट्रोल पंप संचालक एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, मोबाइल दुकान संचालक राहुल अग्रवाल, कपड़ा व्यवसायी अनुराग कम्मू अग्रवाल और नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल तथा बाराद्वार में नटवर अग्रवाल और गिरवर अग्रवाल शामिल हैं। आई की टीम आज कई कारों में सवार होकर आए और व्यावसायियों के घर का दरवाजा अंदर से बंदकर दस्तावेज खंगाले।
इसी तरह बाराद्वार में दोपहर 3:30 बजे आईटी की टीम पहुंची और यहां कांटे्रक्टर नटवर अग्रवाल और राइस मिलर गिरवर अग्रवाल के घर छापेमारी की। बाराद्वार से आईटी की टीम एक घंटे बाद ही निकल गई जबकि सक्ती में कार्रवाई शाम पांच बजे तक जारी थी। आईटी के अधिकारी कई वाहनों में तथा सीआरपीएपु के जवान बस में सवार होकर पहुंचे थे। बाहर से किसी भी व्यक्ति को उन घरों में जाने नहीं दिया जा रहा है और न ही अंदर से किसी को बाहर निकलने दिया जा रहा है। इस कार्रवाई से बारद्वार के कई व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर दी । वहीं सक्ती में भी कई व्यवसायी सपरिवार शहर छोड़कर बाहर चले गए। अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बहरहाल छापेमारी की इस बड़ी कार्रवाई से सक्ती, बाराद्वार के व्यापारियों में हडकंप है। सक्ती में कार्रवाई अब तक जारी है।