Janjgir-Champa News: कम ऊंचाई में लगी रेलवे हाइट गेज से बढ़ी परेशानी
अकलतरा के अंधियारीपाठ- लटिया रेलवे क्रासिंग पर रेल विभाग की ओर से मात्र 3.80 मी. पर हाइट गेज लगाया गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 29 Dec 2022 12:12:28 AM (IST)
Updated Date: Thu, 29 Dec 2022 12:12:28 AM (IST)

Janjgir-Champa News: अकलतरा (नईदुनिया न्यूज)। अकलतरा के अंधियारीपाठ- लटिया रेलवे क्रासिंग पर रेल विभाग की ओर से मात्र 3.80 मी. पर हाइट गेज लगाया गया है। जबकि रेलवे के मानक अनुरूप 4.78 मी. होना चाहिए। क्रासिंग में हाइट गेज कम हो जाने के बाद ट्रक चालकों की परेशानी बढ़ गई है। चालकों ने हाइट गेज को कम सेकम 4 फीट ऊंचा किए जाने की मांग है। ट्रक चालकों ने बताया कि अंधियारीपाठ- लटिया क्रासिंग पर रेलवे की ओर से हाइट गेज लगा दिया गया है। जिससे दर्जनों ओवर हाइट वाहनों के फंसने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। चालकों ने आरोप लगाया कि पिछले कई माह से हाइट गेज के कारण ओवर हाइट ट्रक हाइट गेज से नहीं निकल पा रहा है।
जिसके कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग में चालक को वाहन पार करने में परेशानी हो रही है। आएदिन इस क्रासिंग से वाहनों को पार करते समय हाइट गेज में धान, चावल एवं अन्य सामान लोड वाहन फंस रहे हैं। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। ट्रक चालक अब इस रास्ते में जाने के लिए जल्दी तैयार नहीं हो रहे हैं। कुछ ट्रक चालकों का यह कहना है कि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जानबूझ कर इसे नीचे रखा गया है ताकि कोई ट्रक इस हाइट गेज में फंसे तो इसे प्रशासन का भय दिखा कर मोटी रकम वसूली की जा सके। चालकों ने रेलवे विभाग से हाइट गेज को कम से कम 4 फीट ऊंचा किए जाने की मांग की है। ताकि वाहनों का आवागमन आसानी से हो सके।