पᆬोटो : 23 जानपी 6 - प्रहलाद साहू
पᆬोटो : 23 जानपी 7 - नरोत्तम बघेल
शिवरीनारायण पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। (नईदुनिया न्यूज)। क्षेत्र में फर्जी पत्रकार व पुलिस बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली और धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को लोगों ने पकड़ा और जमकर इनकी पीठ पूजा की पिᆬर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिले में इन दिनों फर्जी पुलिस व पत्रकार बनकर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने की शिकायत आम होने लगी है। वहीं पीड़ित लोग कानूनी कार्रवाई के डर से शिकायत करने में कोताही बरत रहे हैं और इनके चंगुल में फंस रहे हैं। पुलिस के अनुसार खरौद निवासी सत्यनारायण यादव पिता धनाराम यादव खेती किसानी का काम करता है। साथ ही वह गांजा पीने का आदी है। 16 जून की सुबह एक बाइक पर दो युवक उसके पास पहुंचे और स्वयं को पुलिस अधिकारी होने का हवाला देते हुए उस पर गांजा बिक्री करने का आरोप लगाया और कार्रवाई करने का डर दिखाने लगे। साथ ही उन्होंने उससे कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 हजार रूपए की मांग की। सत्यानारायण भी उनकी बातों से डर गया और पुलिस की कार्रवाई के डर से उसने 25 हजार रूपए देने की बात पर सहमति जताई। डरकर उसने दोनों युवकों को 13 हजार रूपए लाकर दिया और शेष रकम कुछ दिनों बाद देने की बात कही। दोनों युवक फिर से आज सुबह लगभग 6 बजे बाइक क्रमांक सीजी 11 बीए 2138 से उसके घर पहुंचे और उससे बकाया रकम मांगने लगे। अचानक फिर से उन्हें देख सत्यनारायण ने रूपए नहीं होने का हवाला दिया तब फिर से दोनों उसे कार्रवाई की बात कहते हुए डराने लगे। ऐसे में उसने अपने शिवरीनारायण के दोस्त सुरजीत रात्रे के मोबाइल फोन पर काल कर उसे इस संबंध में पूरी जानकारी दी और उससे 12 हजार रूपए उधार मांगा। सुरजीत ने सत्यनारायण को दोनों युवकों को साथ लेकर उसके घर बुलाया और रूपए वहीं पर देने की बात कही। सत्यनारायण दोनों युवकों को साथ लेकर उसके घर शिवरीनारायण पहुंचा। इस दौरान सुरजीत को शंका होने पर उसने पूछताछ की, मगर वे गोलमोल जवाब देने लगे। तब उसने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची और उनसे पूछताछ की गई। इस दौरान एक युवक ने अपना नाम प्रहलाद साहू (45) पिता रंगनाथ साहू और पता न्यू चंदनिया पारा जांजगीर बाया जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम नरोत्तम बघेल पिता हरिदयाल बघेल ग्राम सुकली का निवासी बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 384, 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
माधव मार्केट में फोटो फ्रेमिंग की दुकान
जानकारी के अनुसार न्य चंदनिया पारा जांजगीर निवासी सत्यनारायण साहू जांजगीर के माधव लाज के नीचे विगत कई वर्षों से किराए की दुकान लेकर यहां फोटो फ्रेमिंग का काम करता है। कुछ दिनों से वह खुद को एक वेब पोर्टल का ब्यूरो चीफ बताता था और लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली करता था। आज उसे एक अन्य साथी के साथ लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।