कराटे चैम्पियनशिप में मालखरौदा के खिलाड़ियों ने जीता 3 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल
फोटो- 3 जानपी 5 : मेडल के साथ खिलाड़ी मालखरौदा। नईदुनिया न्यूज। इंटर स्टेट कराटे डू स्पोट्स चैम्पियनशिप 28 से 29 दिसम्बर तक ग्राम सोंठी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मालखरौदा के शोतोकान कराटे क्लब के फाइट मास्टर सेंसाई मनहरण नवरंग (ब्लैक बेल्ट 1 डॉन) के नेतृत्व में 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें फाइट एवं काता का प्रदर्शन करके 3
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 04 Jan 2019 07:05:42 AM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jan 2019 07:05:42 AM (IST)
फोटो- 3 जानपी 5 : मेडल के साथ खिलाड़ी
मालखरौदा। नईदुनिया न्यूज। इंटर स्टेट कराटे डू स्पोट्स चैम्पियनशिप 28 से 29 दिसम्बर तक ग्राम सोंठी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मालखरौदा के शोतोकान कराटे क्लब के फाइट मास्टर सेंसाई मनहरण नवरंग (ब्लैक बेल्ट 1 डॉन) के नेतृत्व में 4 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें फाइट एवं काता का प्रदर्शन करके 3 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल जीता। जिसमें लता सोनवानी ने कुमिते में गोल्ड मेडल, लता सिदार ने कुमिते में गोल्ड मेडल, कीर्ति राठौर कुमिते एवं काता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, मंजू लता कुर्रे ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। शोतोकान कराटे डू क्लब मालखरौदा की टीम ने उनकी उज्जावल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
------------