Janjgir-champa News : शेयर बाजार के नाम पर ठगी करने वाला खरसिया का एक युवक गिरफ्तार
नगर में सीएचसी सेंटर चलाने वाले संचालक से शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी करने वाले खरसिया के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सक्ती थाना का है।थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि नगर के सिंह ढाबा सक्ती के पास ग्राम पासीद निवासी नेहरू राठौर पिता कृष्णो राठौर सीएससी सेंटर चलाता है।
Publish Date: Sat, 25 May 2024 10:47:34 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 May 2024 10:47:34 PM (IST)

नईदुनिया न्यूज, सक्ती : नगर में सीएचसी सेंटर चलाने वाले संचालक से शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी करने वाले खरसिया के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सक्ती थाना का है।थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि नगर के सिंह ढाबा सक्ती के पास ग्राम पासीद निवासी नेहरू राठौर पिता कृष्णो राठौर सीएससी सेंटर चलाता है।
उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 एवं 27 अप्रैल 2023 को शिवनंदन महंत और अजय सिंधी ने 26 अप्रैल को 9:30 बजे उसके मोबाईल पर फोन करके कहा कि वह शेयर मार्केट में पैसे लगाता है। उसे भी बड़ा आदमी बना देगा। उसकी बातों में आकर नेहरू राठौर ने उसके बताए अनुसार फोन पे मोबाईल नंबर एवं केनरा बैंक के खाता में 27 अप्रैल 2023 को 1 लाख 44 हजार रूपये सहित 5 लाख 16 हजार रूपये शिवनंदन महंत और अजय सिंधी के खाते में डाल दिया। पुलिस ने नेहरू राठौर की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने शिवनंदन महंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं उसका साथी अजय सिंधी फरार है। पूछताछ में आरोपित शिवनंदन महंत ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी अजय सिंधी के साथ मिलकर घरघोडा, सारंगढ, सरसीवा एवं कई स्थानों पर भी ठगी कर चुके हैं और उनके खिलाफ वहां अपराध भी दर्ज है। लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने, जुआ सट्टा और कैसिनो के नंबर बताने के नाम पर झांसा देकर 50 से अधिक लोगों से ठगी कर चुके हैं।