जांजगीर-चांपा (नईदुनिया न्यूज)। विधायक नारायण चंदेल ने ग्राम सिवनी (नैला) एवं ग्राम पाली सहित अनेक गांवों के राशन दुकानों में पहुंचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत प्रति व्यक्ति मुफ्त मिलने वाले 5 किलो अनाज की जानकारी ली। उन्होंने अनाज देने के लिए झोला का वितरण किया। वहां उपस्थित प्रबंधक एवं कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के साथ गरीबों को मिलने वाले राशन का वितरण समय पर करने की हिदायत दी। विधायक चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल के आपदा व विपदा के समय देश के अस्सी करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज देने का फैसला किया जो दुनिया की सबसे बड़ी अन्ना योजना है। उन्होंने केन्द्र सरकार व प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, जन-धन योजना, गरीब कल्याण योजना, फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, ओडीएफ के तहत शौचालय का निर्माण सहित केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने कहा। कार्यक्रम का संचालन सिवनी के पूर्व सरपंच सनत पाण्डेय ने किया। इसी तरह विधायक चंदेल ने ग्राम पाली के सोसायटी में भी जाकर झोला का वितरण किया तथा आम नागरिकों से भेटकर राशन वितरण प्रणाली की पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर शैलेन्द्र पाण्डेय, बोड़सरा सरपंच अरूण राठौर, जितेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार राठौर, चंद्रकांता राठौर, सोसायटी के अध्यक्ष रामप्रसाद राठौर, महारथी चौहान, कार्तिकेश्वर पाण्डेय, शाखा प्रबंधक मयाराम राठौर, राघव बरेठ, द्ववासराम बरेठ ग्राम पाली के सरपंच बसंत पटेल, नाथूराम श्रीवास, सुनिल सूर्यवंशी, भरत लाल सोनी, सुखदेव साहू सहित बड़ी संख्या में हितग्राही व ग्रामीण उपस्थित थे। -------