.webp)
जांजगीर - चांपा । फ्लिपकार्ट से आए मोबाइल को चोरी करने वाले आरोपित डिलीवरी ब्वाय और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला कोतवाली थाना का है।कोतवाली थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि बनारी निवासी राजेश धीवर ने 12 से 23 दिसंबर के बीच फिल्पकार्ट जांजगीर के कंपनी से 5 नग मोबाइल मंगाया था। जिसे कोई चोरी कर लिया। उसने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिस पर पुलिस ने धारा 381, 34 कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान चोरी गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कंपनी में कार्यरत नवागढ़ थाना के ग्राम महंत निवासी भुनेश्वर कश्यप और पामगढ़ के भदरा निवासी करण कुमार काठे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस आरोपितों के कब्जे से दो नग मोबाइल कीमती 10 हजार रूपये को जब्त किया। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को धारा 381, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी वैष्णव ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित युवक नौकरी छोड दिए थे। आरोपितों से दो मोबाइल जब्त किया गया है।
घर के बाहर खड़ी बाइक पार
सक्ती । घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार सक्ती के निशांत यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृषि विभाग में प्राइवेट नौकरी करता है। अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एएल 6872 को घर के बाहर खड़ी किया था। बाहर आकर देखने पर बाइक वहां पर नहीं थी। किसी अज्ञात चोरों नेबाइक की चोरी कर ली । पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।