नईदुनिया न्यूज, सक्ती: बिजली विभाग के कर्मचारी बिना सुविधा के बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। ऐसे में बस आप कल्पना कीजिये भीषण गर्मी, तपते खंभे, पिघलती हुई बिजली की वायर और पूरी दोपहरी में काम करता हुआ बिजली कर्मचारी और सैकड़ो लोगों के निरंतर वाट्स अप के माध्यम से लाइट कब आएगी, कबकी गई है।
कुछ काम नहीं करते इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में काम करता हुआ एक बिजली कर्मचारी जो जानता और समझता है कि वो जितनी जल्दी विद्युत अवरोध को ठीक करेगा जन मानस को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी ।कुछ दिनों पहले शाम को एकाएक तेज आंधी के साथ वर्षा होने लगी। जिसमें कई स्थानों की बिजली तार एवं बडे बडे पेड़ गिरने के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी । बिजली उपभोक्ताओं को एैसा लग रहा था कि रात भर या कई दिन तक बिजली नहीं आएगी परंतु विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत कर चंद घंटों में ही बिजली बहाल की और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाया ।
बिजली विभाग द्वारा विद्युत विभाग सक्ती के नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें लगभग 1024 उपभोक्ता जुडे हुये है। नगर में कही भी बिजली बंद होती है तो वाट्सएप के माध्यम से पूछते है कि कब लाईट आएी जिसका विभाग के जेई एवं कर्मचारी जवाब देते हैं कि इतने समय तक लाईट आने की संभावना है। भीषण गर्मी के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी, अधिकारी व्यवस्था बनाने में दिन रात डटे हुए हैं।