पिस्टल, मैगजिन और 15 नग कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी का कहना है कि आरोपित 60 साल का बुजुर्ग है इसलिए उससे कड़ाई से पूछताछ नहीं की जा सकी । जिससे यह पता नहीं चल सका कि आरोपित यहां किस उद्धेश्य से आया था। पुलिस को उसके पास से डाक्टर और दवाई की कुछ पर्चियां मिली है जिससे अनुमान लगा रही है कि आरोपित इलाज कराने आया होगा।
Publish Date: Mon, 23 Sep 2024 11:24:51 PM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Sep 2024 11:24:51 PM (IST)
HighLights
- नेताजी चौक के पास पिस्टल लेकर घूम रहा था व्यक्ति
- कोरबा जिले के मानिकपुर का रहने वाला है आरोपित
- पूछताछ में पुलिस को बताई मनगढंत कहानी, जांच जारी
नईदुनिया न्यूज , जांजगीर - चांपा : नेताजी चौक के पास स्थित कृष्णा बिकानेर स्वीट्स के पास पिस्टल लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने पिस्टल, मैगजिन और 15 नग कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरबा जिले के मानिकपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक ब्यक्ति नेताजी चौक के पास स्थित कृष्णा बीकानेर स्वीट्स के पास है और पिस्टल रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम करम सिंह 60 वर्ष पिता शेर सिंह रामनगर दारू भट्टी के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोरबा का रहने वाला बताया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन एवं 15 नग राउंड बरामद किया। पुलिस ने आरोपित को धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जले भेजा गया है। आरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पहले वाल्वो कंपनी में मिस्त्री का काम करता था। एक बार कुछ लोग गाड़ी बनवाने आए थे तो उनके पास पैसे नहीं थे तो वे पिस्टल और कारतूस को उसके पास छोड़ गए थे। मगर यह केवल मनगढ़त कहानी ही लग रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।