सक्ती । (नईदुनिया न्यूज)। गांधी सत्य अहिंसा के प्रतीक हैं उनके विचार धारा को जीवन शैली में अपनाएं जाने की आवश्यकता है । ये बातें गांधी जयंती के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गीता नेवारे ने कही । इसके पहले नगर में प्रभात पᆬेरी निकाली गई और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अपर स्त्र न्यायधीश यशवंत कुमार सारथी ने कहा कि गांधी के बताए हुए रास्तो पर हमें चलना चाहिए । न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी ने कहा कि विधिक जागरूकता के लिये राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण द्वारा गाव गांव में जाकर आज से लगातार 14 नवम्बर तक विधिक जागरूकता अभियान पूरे राज्य में चलेगा । इसके लिए जनपद अंतर्गत विभिन्ना ग्राम पंचायतों में न्यायधीश पैनल लायर पैरालीगल वालिंटियर द्वारा गांवो में जाकर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम होगा। व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 भारती कुलदीप ने कहा कि गांधी जयंती से बाल दिवस तक होने वाले विधिक जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेना है एवं इस अभियान को सफल बनाने में सबके योगदान की आवश्यकता है। इस अवसर पर रघुपति राघव राजा राम की धुन पर प्रभात फेरी न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर महामाई मंदिर से होते हुए गौरवपथ होते हुए वापस न्यायालय परिसर पहुंची । कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, सचिव सुरित चंद्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक, गिरधर जायसवाल, पियूष राय, संतोष अग्रवाल, मनोज जायसवाल, महेश अग्रवाल, प्रमोद यादव, वृंदा कवर, धनंजय पटेल, विकास विश्वकर्मा, नागर पीड़ी महंत, देवेंद्र वर्मा राठौर, शिवानी नामदेव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।