Janjgir Champa News: शबरी नारायण मंदिर में राम नवमी की तैयारियां शुरू, यहां भगवान नर नारायण के रूप में विराजे
शिवरीनारायण भगवान मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, राम मंदिर, श्री जगन्नाथ मठ मंदिर, श्री चौबीस अवतार केवट समाज का श्री राम जानकी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मारवाड़ी समाज का हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित सभी मंदिरों में राम नवमी की तैयारी की जा रही है।
By komal Shukla
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 31 Mar 2024 11:57:16 AM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Mar 2024 11:57:16 AM (IST)
भगवान नर नारायणHighLights
- भगवान नर नारायण मंदिर परिसर में प्रज्जवलित होंगे 11 सौ दीप
- दोपहर 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव होगा
- रात्रि में भी आतिशबाजी
नईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण। मंदिरो की नगरी शिवरीनारायण में श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व की तैयारियां जोरों से चल रही है। शिवरीनारायण भगवान मंदिर मे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर के पुजारी पंडित हरीश कुमार भोगहा ने बताया 17 अप्रैल दिन बुधवार को श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर में श्री रामनवमी का महापर्व भक्तिमय वातावरण में मनाया जाएगा। मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान का जन्मोत्सव होगा । इसके बाद शिवरीनारायण भगवान की महाआरती होगी और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
शाम को श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में ग्यारह सौ दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे । रात्रि में भी आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ भगवान श्री शिवरीनारायण की महाआरती होगी। मंदिर के पुजारी पंडित हरीश कुमार भोगहा ने बताया कि भगवान श्री विष्णु के सातवें अवतार श्री रामचंद्र हैं। विष्णु का रामावतार जन्म चैत्र माह की नवमी तिथि को दोपहर के समय पुनर्वस नक्षत्र में तथा कर्क लग्न मे हुआ था।
श्री राम के जन्म के समय सभी ग्रहों की स्थिति बहुत ही शुभ थी। भगवान श्री राम के जन्म लेने पर पूरे अयोध्यावासियों के साथ ही देवलोक के सभी देवी देवताओं ने फूलो की वर्षा कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खुशियां मनाई थी। बताया जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस लिखने का श्री गणेश भी राम नवमी से की थी। शिवरीनारायण भगवान मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, राम मंदिर, श्री जगन्नाथ मठ मंदिर, श्री चौबीस अवतार केवट समाज का श्री राम जानकी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मारवाड़ी समाज का हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित सभी मंदिरों में राम नवमी की तैयारी की जा रही है।