पामगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। चैतन्य कालेज पामगढ़ का रासेयो विशेष शिविर का आयोजन 23 से 29 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत लगरा मेंकिया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पामगढ़ राजकुमार पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामलाल लहरे, सरपंच ग्राम पंचायत लगरा राजकुमार लहरे व उपसपंच जितेंद्र शर्मा थे।
शिविर का उद्घाटन माता सरस्वती व युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संजय बघेल ने सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्देश्य व क्रिया कलापों को रेखांकित किया। कालेज के संचालक वीरेंद्र तिवारी व संस्था के प्राचार्य डा. वीकेगुप्ता ने स्वयंसेवकों को शिविर के सफल संचालन की शुभकामना देते हुए अतिथियों का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि राजकुमार पटेल ने स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए रासेयोशसक्त माध्यम है इससे नैतिक बौद्घिक विकास के साथ ही संस्कारो में वृद्घि होती है। ग्राम्य जीवन को समझने का रासेयो शिविर एक विशेष माध्यम है। विशिष्ट अतिथि रामलाल लहरे ने कहा कि स्वयं सेवक स्वयं सुशिक्षित होकर समाज को शिक्षित कर सकते हैं। शिविर के माध्यम से कोई ऐसा कार्य कर जाएं जो ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का पर्याय बन जाए। द्वितीय सत्र में विवि के निरीक्षण दल ने रासेयो शिविर का अवलोकन किया। कार्यक्रम समन्वयक शहीद नंदकुमार पटेल विवि रायगढ़ डा. सुशील कुमार ए-ा ने कहा कि समय का दान सबसे बड़ा दान है स्वयंसेवकों को अपनी ऊर्जा व समय को समाज सेवा में लगाना चाहिए। रासेयो जिला संगठक प्रो भूपेंद्र पटेल ने समाजिक कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व से परिचय कराते हुए कहा कि रासेयो से स्वयं को और ग्राम्य जीवन को समझने का अवसर मिलता है स्वयं सेवक सात दिन तक जो कार्य करते है वही कार्य जीवन भर प्रेरित व उत्साहित करता रहता है। प्रो.भोजराम पटेल जिला संगठक रायगढ़ ने भी शिविर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस सात दिवसीय रासेयो शिविर में स्वयंसेवको के द्वारा, दर्री तालाब लगरा में आहाता व पचरी निर्माण, ट्री गार्ड व तीन भव्य चुबतरों का निर्माण, प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालय का रंगरोगन व पौधरोपण, गांव में टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में स्वयंसेवक को ग्राम लगरा के ग्रामवासियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।