Janjgir Champa News:बोराई नदी के कछार में तैयार हो रही लाल झुनगा की फसल
डभरा ब्लाक के ग्राम उपनी एवं सकराली के कछार में लाल झुनगा की फसल किसानों ने ली है। अब किसानों की मेहनत रंग ला रही है । इस महीने के अंतिम सप्ताह तक फसल तैयार हो जाएगी। ग्राम उपनी बोराई नदी के किनारे बसा है ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 20 Dec 2023 11:15:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Dec 2023 11:15:42 PM (IST)

डभरा । डभरा ब्लाक के ग्राम उपनी एवं सकराली के कछार में लाल झुनगा की फसल किसानों ने ली है। अब किसानों की मेहनत रंग ला रही है । इस महीने के अंतिम सप्ताह तक फसल तैयार हो जाएगी।
ग्राम उपनी बोराई नदी के किनारे बसा है ।
यहां कृषक व मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं। हमेशा ग्रामीण कछार में फसल उगाते है। ग्राम उपनी के बोराई नदी एवं महानदी के बीच में कछार जमीन है जो बहुत ही उपजाऊ है । हर साल गांव के किसान लाल झुनगा की खेती करते हैं। यहां केग्रामीण मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं । कछार जमीन में सब्जी के साथ-साथ झुनगा की खेती करते हैं । सब्जी की खेती फूल गोभी, शकरकंद व भाजी भी लगाते हैं।
कछार जमीन में लगभग 200 एकड़ में लाल झुनगा की खेती की गई है। किसानों ने बताया कि इस साल बे मौसम वर्षासे फसल में बीमारी लगने के कारण फसल को नुकसान हुआ है। इस साल पैदावार कम होने की संभावना है। उपनी का झुनगा क्षेत्र में मशहूर है। व्यापारी गांव में फसल होने के बाद लेने पहुंच जाते हैं। वही देशी झुनगा की मांग सारंगढ़, सक्त्ाी, रायगढ़ व खरसिया सहित अन्य जिले में भी है।
ग्राम उपनी के किसान सालिक राम यादव, छेदी निषाद ,लोकेश्वर माली ,तोष कुमार यादव एवं ग्राम सकराली के किसानों ने यह फसल ली है। यह फसल सितंबर महीने के अंतिम दिनों में लगाया गया था जो दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में तैयार हो जाएगी। किसानों ने बताया कि प्रति एकड़ 5 क्विंटल से अधिक पैदावार होती है । प्रति किलो 100 रूपये से 120 रूपये किलो के भाव बाजार में बिक रहा है। किसानों का यह पुश्तैनी धंधा है ।