छत्तीसगढ़ के रौनक ने आठवीं पास करने में लगाए 126 साल! मार्कशीट देख चकरा जाएंगे आप
CG News: छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण में आठवीं के छात्र की अंक सूची में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है, जहां धाविका पब्लिक स्कूल में बीते सत्र में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे रौनक सिंह की जन्मतिथि 13 फरवरी 2012 है, लेकिन आठवीं की अंकसूची में उसकी जन्मतिथि 30 दिसम्बर 1899 छप गई है।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 07:08:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 07:19:00 PM (IST)
छात्र की मार्कशीट में बड़ी चूकनईदुनिया न्यूज, शिवरीनारायण। पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा की अंकसूची में हुई त्रुटि के चलते एक परीक्षार्थी व उनके पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल वालों का कहना है कि हमने सही सही जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भेज दी थी, अंकसूची जांजगीर से बन के आई है और वहीं से सुधरेगी।
शिवरीनारायण स्थित धाविका पब्लिक स्कूल में बीते सत्र में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे रौनक सिंह की जन्मतिथि 13 फरवरी 2012 है, लेकिन आठवीं की अंकसूची में उसकी जन्मतिथि 30 दिसम्बर 1899 छप गई है।
स्कूल वालों ने झाड़ा पल्ला
इस लिहाज से उस छात्र की उम्र अभी 126 साल की है। इस भयंकर त्रुटि के बाद रौनक के पिता हरि राम ने स्कूल वालों को बताया तो स्कूल वालों ने सारी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर पर डालकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।