नईदुनिया न्यूज सक्ती । सीएचसी अस्पताल सक्ती में स्त्री रोग, निश्चेतना, मेडिसिन ,नेत्र रोग , जनरल सर्जरी तथा शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थ हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डा. कल्पना राठौर , मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डा, समीर अग्रवाल तथा डा. सरजू राठिया, निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक डा. शीतल दास, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. राजेश बंजारे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शगुप्ता अमीन अपनी चिकित्सकीय सेवा सक्ती सीएचसी में दे रहे हैं। साथ ही सर्जरी विशेषज्ञ डा. राहुल अग्रवाल की नियुक्ति हो चुकी है।
नवीन जिला सक्ती के स्थापना उपरांत विगत एक वर्ष में 568 सफल सीजेरियन, 10 जटिल गर्भाशय सर्जरी तथा 361 महिलाओं की नसबंदी स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन और उनकी टीम किया है। साथ ही दो मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मेडिकल गहन चिकित्सा यूनिट संचालित कर कार्डियो बीमारी के 3 , सर्प दंश के 2, गंभीर स्वांस रोग के 7, हाई ब्लड प्रेशर के 22 , शुगर के 2 तथा अन्य मिलाकर कुल 90 भर्ती मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। इसी तरह नवजात शिशुओंमें पीलिया 51, जन्मजात संक्रमण के 33, इम्यूचर बेबी 12 केस का इलाज किया गया है।
समुचित संसाधनों और स्टाफ के बीच चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा कार्य उल्लेखनीय है। कलेक्टर नुपुर राशि पन्नाा समय समय पर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर विशेषज्ञ चिकित्सकों सेकार्य में आने वाली कठनाइयों के संबध में चर्चा करते है। साथ ही समस्याओं के निदान के लिए सीएमएचओ डा. सुरज सिंह राठौर को निर्देश देते है। यही कारण है आज समुचित संसाधनों के बीच चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक सक्ती के सीएचसी अस्पताल में अपने सेवा रहे हैं।