Janjgir Champa News: हाइवा चालक का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले तीन गिरफ्तार
रसोटा नाला के पास तीन व्यक्तियों ने रास्ता रोककर गाली गलौज करबेल्ट डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 25 Mar 2023 11:33:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Mar 2023 11:33:05 PM (IST)

पामगढ़ । ग्राम रसौटा मेऊ के बीच पुल के पास हाइवा चालक का रास्ता रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपितों को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मेंहदी निवासी महबूब खान 23 मार्च को हेल्फर चंद्रशेखर के साथ हाईवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2225 से अपने घर मेहंदी की ओर आ रहा था तभी ग्राम रसोटा नाला के पास तीन व्यक्तियों ने रास्ता रोककर गाली गलौज कर हाथ में रखे बेल्ट डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वाहन के कांच को तोड़ दिए।
उसने इसकी रिपोर्ट पामगढ़ थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 341, 427, 34 के तहत अपराध् दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान महबूब खान और गवाहों से पूछताछ करने पर ग्राम रसौटा निवासी गुलाब यादव, संदीप साहू और ग्राम मेकरी निवासी गौतेश्वर निषाद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति रोकने के लिए 50 - 50 हजार रुपए से बांड ओवर की की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन न्यायालय भेजा गया है।