Janjgir Champa News: खड़ी हाइवा से ट्रेलर की टक्कर ड्राइवर का पैर कटा
हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर इंजन में फंस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 12 Feb 2023 11:49:09 PM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Feb 2023 11:49:09 PM (IST)
जांजगीर-चांपा । सड़क किनारे खड़ी हाइवा से ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर इंजन में पुंस गया था। ग्रामीणों की मदद से 108 की टीम ने ड्राइवर को बाहर निकाला मगर इस हादसे में ड्राइवर का एक पैर कट चुका था। ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना डभरा थाना की है।
जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के फगुराम चौक से कोयला लेकर आरकेएम पावर प्लांट जा रहे ट्रेलर की सड़क किनारे खड़ी हाइवा से ट-र हो गई। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर इंजन में फंस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 को दी।
सूचना मिलते ही 108 के पायलट कालीचरण व ईएमटी वंदना मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों के साथ मिलकर ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया परंतु पैर बुरी तरह फंस चुका था । ग्रामीणों ने कटर मशीन लाया जिसकी मदद से इंजन को काट कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया लेकिन इस हादसे में उसका एक पैर कट चुका था। ड्राइवर ने अपना नाम सुनील कुमार साहू (32) निवासी ग्राम देवरघाट जिला रायगढ़ बताया। 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार देते हुए स्वास्थ केंद्र खरसीया मंे भर्ती कराया।