अकलतरा । (नईदुनिया न्यूज)। जैन धर्म के पर्वराज पर्यूषण पर्व के सातवें दिवस उत्तम त्याग धर्म के अवसर पर सागर से आए हुए आचार्य उदय चंद शास्त्री द्वारा मंत्रोचार के साथ भगवान की शांति धारा कराई गई। शांति धारा सुनील जैन, प्रिंशु जैन सुषमा जैन, ज्ञानचंद जैन, राहुल जैन, रोशनी जैन, जैन समाज के अध्यक्ष सुशील जैन वैभव जैन, लक्ष्मी जैन, आयुषी जैन एवं मुलाम जैन, राजमती जैन अंकित जैन अंशुल जैन के द्वारा किया गया। सुगंध दशमी के अवसर पर महिलाओं द्वारा विशेष श्रृंगार कर पूजा की गई । जैन युवा मंच द्वारा कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर सम्यक ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से जैन धर्म से संबंधित सवाल प्रतिभागियों से पूछे गए। प्रतियोगिता में 16 टीम ने हिस्सा लिया । फाइनल राउंड में पहुंची चार टीमों में से सौधर्म इंद्र ग्रुप की वंदना जैन, रीत जैन एवं दर्श जैन ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, महेंद्र इंद्र ग्रुप की संध्या जैन, दीपा एवं पंकज जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के आयोजक वैभव किराना की ओर से प्रतियोगिता की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार देकर एवं उपविजेता टीम को न्यू रज्जाुलाल बाल चंद जैन की ओर से द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पर्यूषण पर्व के अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य उदय चंद्र शास्त्री ने कहा कि त्याग के बिना मनुष्य महान नहीं बन सकता और जब तक समस्त अंतरंग एवं बहीरंग परी ग्रह का त्याग ना हो तब तक मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती। हमें अपने जीवन में कमाने के साथ-साथ दान अवश्य करना चाहिए। दान करते समय अहंकार एवं बदले की भावना नहीं होनी चाहिए । दान हमें मन को पवित्र करने के साथ सधो मन से करने चाहिए । भोग विलास की चीजों और क्रोध मान माया लोक का त्याग सबसे बड़ा माना जाता है। त्याग करने से लोभ और मोह कम होता है। हम दान और त्याग में फर्क नहीं समझते । दान अपने लिए थोड़ा रख कर दिया जाता है जबकि त्याग में पूरा का पूरा छोड़ा जाता है। दान प्रिय चीजों का होता है जीवन दान, औषधी दान इसी प्रकार त्याग अप्रिय चीजों का होता है जैसे कमजोरी एवं बुराई। जीवन में हमें कमाए हुए धन का एक भाग दान के रूप में खर्च अवश्य करनी चाहिए। त्याग जो करेगा सम्मान वही पाएगा, संग्रह जो करेगा वोह पतन को पाएगा। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार जैन, सचिव दीपक जैन, सह सचिव सौरभ जैन, जैन युवा मंच के हिमांशु जैन, अमन जैन, यश जैन, नमन जैन, शुभम जैन, आशु जैन, विपुल जैन, वैभव जैन, साकेत जैन, तनिष्क जैन एवं जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।