पामगढ़। नईदुनिया न्यूज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक छोटे इकाई का पामगढ़ प्रखंड में ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद लीला मंडली भवन में गठन किया गया। जिला संयोजक कुंदन सोनी की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ। पामगढ़ प्रखंड संयोजक पंकज कौशिक खंड संयोजक हेमंत चौबे, सह संयोजक पुष्पचंद्र पटेल, अखाड़ा प्रमुख उमेश कश्यप, गौरक्षा प्रमुख विद्यानंद कश्यप, विद्यार्थी प्रमुख नवीन साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रखंड का संयोजक चुनाव गया। सूर्याकांत पांडेय, रोहित कुमार कौशिक, रामप्रसाद, शुभम साहू ,गौतम धीवर,हरीश साहू, छत्रपाल कश्यप, अरविन्द पटेल, विकास पांडेय, खगेन्द्र कौशिक, नरोत्तम कश्यप, लाला धीवर, ब्रजेश चतुर्वेदी, सतीश कश्यप, माधव कश्यप,नरोत्तम साहू राजेश कश्यप, राजा धीवर, लव पटेल,सुरेंद्र कश्यप, दीपेश कौशिक, राजेश्वर कश्यप, प्रदीप कौशिक सूरज कौशिक, प्रवीण पटेल सौरभ तिवारी मनीश पांडेय, सौरभ पांडेय, धनाराम पटेल को सदस्य बनाया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इकाई गठन के दौरान दीपक सिंह ठाकुर, प्रेम प्रकाश कर्ष, विकास राव, प्रकाश श्रीवास, मनोज कुमार साहू, कांति कुमार कौशिक, सीताराम पटेल, लक्ष्मीनारायण कौशिक, कृष्ण कश्यप, रामावतार कश्यप बैठक में सहित अन्य लोग उपस्थित थे।