नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः गो वध कर उसका मांस पका कर खाने के मामले में पुलिस ने 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामला,जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेहराखार गांव की है। थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बेहराखार में अश्विन कुजूर के घर में गौ वंशज की हत्या कर,मांस को पका कर खाने के लिए बहुत सारे लोग जुटे हुए है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अश्विन कुजूर के घर में छापा मारा। घर की तलाशी में पुलिस टीम ने दो कड़ाही में पका कर रखा गया मांस,मृत गो वंश के अवशेष और मांस काटने में प्रयुक्त टांगी और परसुल जब्त किया है। थाना प्रभारी सोनवानी ने बताया कि पुलिस टीम ने जिस समय छापा मारा,उस वक्त कुछ लोग मुख्य आरोपित अश्विन कुजूर के घर में बैठ कर मांस खा रहे थे। उन्होनें बताया कि मामले में 14 आरोपितों के विरूद्व पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325,3(5) के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों में रोहित कुजूर,संजय कुजूर,अश्विन कुजूर,अनुरंजन कुजूर,दीप कुमार तिर्की,बरथोनुयिस लकड़ा,प्रकाश तिर्की,पोलडेक लकड़ा,रानू कुजूर,अजमेस लकड़ा,संदीप कुजूर,तेलेस्फोर कुजूर,नवीन मिंज,आशिष टोप्पो शामिल हैं।
किराए में बाइक देने के लिए करते थे बाइक की चोरी
नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगरः किराए पर बाइक दे कर रूपये कमाने के लिए मोटर सायकिल की चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए,पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए बाइक को आरोपित सूनसान पडे हुए गोठान में छिपा कर रखा करते थे। मामला,जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी विवेक भगत ने बताया कि थाना क्षेत्र के पंडरीपानी निवासी आशीष मिंज ने 22 नवंबर को शिकायत दर्ज कराया था कि 21 नवंबर को वह अपनी स्कूटी क्रमांक 15 ईए 0851 से सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे।
सब्जी खरीद कर वापस आने पर स्कूटी नदारत थी। सूचना पर फरसाबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तुरियालगा के गोठान में कुछ लोगों ने बाइक छुपा कर रखा हुआ है। सूचना पर फरसाबहार पुलिस की टीम ने गोठान में छापा मारा। तलाशी लिये जाने पर गोठान में छिपा कर रखे हुए 4 बाइक और 1 स्कूटी जब्त किया। जब्त किए गए बाइक के संबंध में जांच करने पर पुलिस ने पूछताछ के लिए तुमला निवासी देवनाथ साय पैंकरा 23 वर्ष,फरसाबहार थाना क्षेत्र के कुम्हारबहार निवासी भजन यादव और फरसाबहार थाना क्षेत्र के रनई निवासी देवव्रत साय 30 वर्ष को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में संदेहियों ने बाइक चोरी का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होनें जशपुर के अलावा रायगढ़,ओडिस से भी बाइक की चोरी की है।
आरोपितों ने बताया कि चोरी किए गए बाइक को वे बेचते नहीं थे,अपितु इसे 3 से 5 हजार रूपये प्रति माह में किराए में दिया करते थे। इससे उनकी नियमित आमदनी हुआ करती थी। मामले में कार्रवाई करते हुए फरसाबहार पुलिस ने आरोपितों के विरूद्व धारा 303 (2),238,112,3(5) के तहत अपराध पंजिबद्व करते हुए,गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।