Jashpur News:दुर्भावना से लगा दी आटो पार्टस दुकान में आग, युवक गिरफ्तार
व्यवसायिक दुर्भावना से ग्रसित होकर आटो पार्ट्स दुकान को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ाबहला की है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Fri, 12 Apr 2024 09:33:59 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Apr 2024 09:33:59 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि,जशपुरनगर: व्यवसायिक दुर्भावना से ग्रसित होकर आटो पार्ट्स दुकान को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ाबहला की है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी मिलन केरकेट्टा(29) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मुड़ाबहला के अटल चौक में किराए के मकान में आटो पार्ट्स के दुकान का संचालन करता है। बीती रात लगभग सवा 12 बजे एक व्यक्ति ने उसे मोबाइल पर काल कर सूचना दिया कि उसके दुकान में आग लग गई है और अंदर रखा हुआ समान जल रहा है। इस आगजनी में दुकान के अंदर रखे आटो पार्टस और रिपेयरिंग के लिए आई एक बाइक पूरी तरह से जल कर खाक हो गई।
पीड़ित ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान में आगजनी करने की आशंका भी जताई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए बागबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्व धारा 436 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की थी। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जांच के दौरान पुलिस ने आटो पार्टस दुकान के संचालक और इसके आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से बारिकी से पूछताछ कर बयान दर्ज किया और संदेह के आधार पर चैतन प्रसाद डनसेना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
बागबहार के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही चैतन प्रसाद डनसेना ने आटो पार्टस दुकान में आगजनी करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपित ने बताया कि व्यवसाय में पीड़ित मिलन केरकेट्टा को मिल रही सफलता से वह ईर्ष्या रखता था। 9 अप्रैल की रात को सूनसान हो जाने पर उसने खुद के जनरेटर से डीजल निकाल कर पटसन की रस्सी की सहायता से दुकान में आग लगा दी। थाना प्रभारी साहू ने बताया कि आरोपित चैतन प्रसाद डनसेना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
0-0