नईदुनिया प्रतिनिधि, जशपुरनगर: जाली नोट लेकर जशपुर की ओर आते हुए तीन आरोपितों को झारखंड के गुमला जिले की रायडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के 5 सौ रूपये के 260 जाली नोट बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में तीन संदिग्ध बड़ी संख्या में जाली नोट लेकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुमला पुलिस ने चैनपुर के एसडीओपी ललीता मीणा,रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के साथ झारखंड पुलिस की टीम ने रायडीह में कार क्रमांक जेएच 01 ईई 0585 को जांच के लिए रोका।
कार की तलाशी लिए जाने पर कार की डिक्की से काले रंग के बैग में रखे हुए जाली नोट जब्त किए गए। कार में सवार आरोपियों की पहचान जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के झारमुंडा निवासी सुधन राम यादव 52 साल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोरिया निवासी गोस्वामी चौहान 42 साल और दिलीप कुमार 28 साल के रूप में की गई है।
मामले में कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस ने रायडीह थाना में इन आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 181 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।