जशपुरनगर (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय जशपुर की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विद्यालय के विभिन्ना गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही कोरोना मानदंडों का पालन करते हुए बधाों को पालकों की सहमति से आफलाइन-आनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने एजेंडावार चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय संचालन के संबंध में जानकारी ली और विद्यालय का निरीक्षण करके बधाों के आफलाइन व आनलाइन क्लास की भी जानकारी ली। प्राचार्य सतीश कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि बैठक में अकादमिक चर्चा, रिक्ति पदों की स्थिति, वाच एंड वार्ड, स्कूल में मूलभूत सुविधा में स्ट्रीट लाइट के साथ एप्रोच रोड, अग्निशमन उपकरण, बीएसएनएल इंटरनेट कनेक्शन, अनुपयोगी सामग्री के नीलामी, आफलाइन क्लासेस, स्कूल के लिए सामग्री क्रय, सीसीटीवी का विस्तार, पीए सिस्टम की स्थापना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्राचार्य सतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं सीबीएससी का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा है। इनमें कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान में मास्टर विनीत कुमार ठाकुर ने 93 प्रतिशत, द्वितीय स्थान में मास्टर अभिषेक भगत 92.2 प्रतिशत, मास्टर अक्षत शर्मा 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान में कृतिका मिस्टी ने 94.8 प्रतिशत, वगीशा मिश्रा 94.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर मास्टर ऋषभ गुप्ता 92.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर मास्टर असद अमान 91.8 प्रतिशत और चौथे स्थान पर मेघमाला सिंह 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में पीजीटी अंग्रेजी व गणित तथा टीजीटी हिन्दी, अंग्रेजी और गणित के पद रिक्त हैं। विद्यालय में वॉच एंड वार्ड से संबंधित निविदा खोलने के लिए प्रस्तावित समिति में पीजीटी हिंदी अनुराधा पांडे, पीजीटी जीव विज्ञान नम्रता प्रसाद, टीजीटी पी एंड एचई राकेश केनतुरा, प्राचार्य सतीश कुमार, प्राचार्य कमला केरकेट्टा, शासकीय आदर्श स्कूल जशपुर एवं अध्यक्ष/नामित अध्यक्ष का चयन किया गया है। कलेक्टर ने जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर को भी समिति में सदस्य रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर बीईओ जशपुर एमजेड्यू सिद्दीकी, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार, प्रबंधन, केंद्रीय विद्यालय जशपुर के प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और शिक्षकगण उपस्थित थे।