जशपुरनगर। कांसाबेल विकासखंड के ग्राम तुरंगाखार में शुक्रवार को एक शिक्षक अपनी कक्षा में शराब के नशे में चूर सोता हुआ मिला। कई ग्रामीणों ने शिक्षक को उठाने की कोशिश की। लेकिन पूरी तरह शराब में डूबे शिक्षक नहीं उठ सके। एक घंटे के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को जबरन उठाया, जिसके बाद शिक्षक का वीडियो वायरल होने लगा। इससे पहले एक घंटे तक शिक्षक यहां तमाश बने रहे और शिक्षक को होश में लाने ग्रामीणों सहित बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले में विकासखंड अधिकारी ने जांच कर व ग्रामीणों का बयान लेकर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
जिले भर में शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से ही शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रही है। सबसे अधिक शिकायत शराब पीकर स्कूल जाने व बिना सूचना शिक्षकों के अनुपस्थित रहने को लेकर मामले में सामने आ रहे हैं। जिसमें प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम तुरंगाखार प्राथमिक शाला में यह मामला सामने आया। यहां एक शिक्षिका और एक शिक्षक सहित दो पद हैं। पदस्थ शिक्षिका मातृत्व अवकाश में है। जिसके बाद यहां पदस्थ शिक्षक अजयदान मिंज की जिम्मेदारी पूरे स्कूल की व्यवस्था देखने की है। अजय दान मिंज को शराब की लत है।
ग्रामीणों को जब जानकारी मिली कि शुक्रवार को स्कूल के समय में ही वे बहुत अधिक शराब पीकर पहुंचे हैं तो ग्राम की महिलाएं अपने बच्चों की सलामती जानने स्कूल पहुंची। यहां ग्रामीणों ने देखा कि शिक्षक अपने कुर्सी, टेबल में ही नशे में धुत सो रहे हैं और बच्चे चुपचाप बैठे हैं। ग्रामीणों ने पहले शिक्षक अजय दान मिंज को उठाने की कोशिश की तो वे नहीं उठे। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता के साथ पिᆬर ग्रामीण पहुंचे और वीडियो बनाते हुए जबरन शिक्षक को कक्षा में उठाया गया।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे में बच्चों को कौन शिक्षा देगा। प्रमोद गुप्ता ने इस स्थिति में देखकर शिक्षक को जमकर फटकार लगाई और कहा कि व्यवहारिक तौर पर बच्चे अधिक समझते हैं। यदि शिक्षक ही शराब के नशे में डूबा रहेगा तो शिक्षा दूर बच्चे गलत आदतों के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ग्राम केराडीह में भी शिक्षको के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था और ग्रामीणों ने शराब के लिए अवैध उगाही का आरोप लगाया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
तुरंगाखार प्राथमिक शाला के शिक्षक द्वारा शराब पीकर कक्षा में सोने का मामला उन्हें पता चला है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच कर विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।- संजीव सिंह, बीईओ, कांसाबेल