जशपुरनगर। आदिवासी विभाग में अतिथि शिक्षक का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर सगे भाई बहन से 1 लाख 40 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पालीडीह गांव का है। जानकारी के मुताबिक एकलव्य आवासीय स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए मार्च 2021 में प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जालसाजों ने इसी बीच बेरोजगारों को अपना निशाना बनाया। पालीडीह निवासी प्रकाश कुमार पैंकरा ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि 26 मार्च 2021 को इंटरव्यू देने के कुछ दिनों के बाद उनके मोबाइल में काल आया। कालर ने बताया कि उसका चयन हो गया है। नियुक्ति पत्र के लिए उसे रुपए देना होगा। उसकी बातों में विश्वास कर पीड़ित ने दो किश्त में 70 हजार रुपये दे दिए। रुपए लेने के बाद आरोपितों ने प्रार्थी को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। नियुक्ति पत्र लेकर जब प्रकाश ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें दिया गया पत्र जाली है। इसी तरह आरोपितों ने प्रार्थी की बहन राधिका पैंकरा से भी फर्जी नियुक्ति पत्र दे कर 70 हजार रुपए झटक लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पत्थलगांव पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार,दिनेश भाई भजगोतर और राजेश धृतलहरे के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।