छत्तीसगढ़ में खड़े ट्रेलर से जाकर टकराई कार, पांच लोगों की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर में एनएच-43 पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी युवक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Publish Date: Sun, 07 Dec 2025 11:15:29 AM (IST)
Updated Date: Sun, 07 Dec 2025 11:23:33 AM (IST)
दर्दनाक हादसे में 5 की मौत। (फाइल फोटो)HighLights
- जशपुर में कार-ट्रेलर टक्कर।
- तेज रफ्तार बनी हादसे की बड़ी वजह
- सभी युवक कार्यक्रम से लौट रहे थे
एजेंसी, जशपुर। जशपुर जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। कटनी–गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतक दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी हैं।
मृतकों के नाम
- राधेश्याम यादव (26), पिता रामप्रसाद यादव
- उदय कुमार चौहान (18), पिता कृष्ण चौहान
- सागर तिर्की (22), पिता रफेल तिर्की
- अंकित तिग्गा (17), पिता दिलीप तिग्गा
- दीपक प्रधान (19), पिता अमर प्रधान
परिजनों के मुताबिक, सभी युवक आस्ता थाना क्षेत्र में लगे मेले से लौट रहे थे। रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया। राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि सभी दोस्त एक साथ घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। गांव में शोक की लहर है।