
जशपुरनगर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने 90 किलो गांजा और एक लग्जरी कार जब्त की गई है। तपकरा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा से कार में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए तपकरा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित बनडेगा जांच नाका में वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान ओडिशा के बनडेगा की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार को रोका गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में दो बड़े बैग में भरकर रखे गांजा के पैकेट बरामद हुए। गांजा व कार को जब्त करते हुए कार में सवार चार लोगों को पूछताछ के लिए तपकरा थाना लाया गया। यहां पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ओडिशा से गांजा लेकर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ जा रहे थे।
पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के हाफिजपुर निवासी अनिल यादव (28), बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के पंयरूखिया निवासी सूर्याप्रकाश दुबे(30), लखनऊ जिला के थाना चिन्हट के मुलायम नगर निवासी गुफरान अंसारी(29) और इसी जिले के गोमती नगर थाना क्षेत्र के सौरभ बिहार कालोनी निवासी अनुपम पांडेय (27) के रूप में की गई है।
अंतरराज्यीय तस्कर बने चुनौती
पड़ोसी राज्य से बड़ी मात्रा में हो रही गांजा की तस्करी को रोकना जशपुर के पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बीते साल वर्ष 2021 में दशहरा के दिन पत्थलगांव में निकली एक धार्मिक शोभा यात्रा में गांजा से भरी एक चारपहिया वाहन के घुस जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु और दर्जन भर घायल हो गए थे। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने गांजा तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की अंर्तराज्यीय सीमा पर विशेष जांच नाका शुरू करने के साथ यहां सशस्त्र बल की तैनाती की गई है।