गर्मी में सूखा गुल्लू जलप्रपात
0.सिर्फ चट्टानों में सिमटी है खूबसूरती पᆬोटो क्रमांक - 15जेएसपी 1 गुल्लू जल प्रपात। जशपुरनगर। नईदुनिया प्रतिनिधि। मनोरा विकासखंड के प्रसिद्ध पर्यटन व दर्शनीय स्थल गुल्लू जलप्रपात को ग्रहण लग गया है। गुल्लू पॉवर प्रोजेक्ट के बाद अब यहां के झरने में पानी देखने को नहीं मिल रहा है। जशपुर की धरती को कुदरत ने सुंदरता की वो असीम सौगातें दी है,जिसे देखकर
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 16 May 2019 06:07:45 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 May 2019 06:07:45 AM (IST)

0.सिर्फ चट्टानों में सिमटी है खूबसूरती
पᆬोटो क्रमांक - 15जेएसपी 1 गुल्लू जल प्रपात।
जशपुरनगर। नईदुनिया प्रतिनिधि। मनोरा विकासखंड के प्रसिद्ध पर्यटन व दर्शनीय स्थल गुल्लू जलप्रपात को ग्रहण लग गया है। गुल्लू पॉवर प्रोजेक्ट के बाद अब यहां के झरने में पानी देखने को नहीं मिल रहा है। जशपुर की धरती को कुदरत ने सुंदरता की वो असीम सौगातें दी है,जिसे देखकर लाखों लोंगो का दिल खुशियों से अभिभूत हो जाए। लेकिन मानवीय अवहेलना से प्राकृतिक दृश्यों पर ग्रहण लग रहा है।
गर्मी के दिनों में जशपुर जिला मुख्यालय से महज 25 किमी दूर स्थित गुल्लू जलप्रपात का यह नजारा चिंता का विषय है। जिसमें अब प्रपात पूरी तरह सूख चुका है और अब सिर्फ चट्टानों में ही गुल्लू की खूबसूरती सिमट कर रह गई है। ईब नदी पर अवस्थित इस प्रपात के ऊपरी भाग में बने गुल्लू बैराज में पूरा पानी रोक लिया गया। जिसके कारण निचले इलाकों के प्रवाह क्षेत्र अब सूख चुके हैं। कभी यह जगह सैलानियों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी। लेकिन अब यहां देखने लायक कुछ बचा ही नहीं। समुद्र तल से 619 मीटर ऊंचाई पर अवस्थित इस जलप्रपात में कभी झरनों के तीव्र वेग हुआ करते थे। लेकिन मानवीय अवहेलना एवं आधुनिकता की अंधी दौड़ ने अब सब चौपट कर रख दिया है। एक ओर बढ़ते तापमान, दूसरी ओर सिमटते जंगल। चारों ओर आधुनिकता की मार अब गुल्लू जलप्रपात कितना दंश झेल पाएगी यह चिंता का विषय है।
----------