जशपुरनगर: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जशपुरिहा टमाटर की पूछ-परख बढ़ जाने से स्थानीय बाजार में एक बार फिर टमाटर के भाव आसमान छूने लगे हैं। दैनिक और साप्ताहिक बाजार में इन दिनों टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है, जबकि बीते वर्ष इस सीजन में टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में बिक रहा था।
पड़ोसी राज्यों में अधिक वर्षा होने से टमाटर की बुआई देर से हुई है। इस वजह से वहां स्थानीय आवक नहीं के बराबर है। मांग के अनुरूप दक्षिण भारत के राज्यों से भी टमाटर की आवक नहीं हो पा रही है, इसलिए जशपुरिया टमाटर की मांग जोरों पर है। बाहरी राज्यों में मांग बढ़ने से किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है। किसानों के घर से फसल उठाकर आढ़ती 900 रुपये प्रति क्रेट का भाव दे रहे हैं। उद्यानिकी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जशपुर जिले में टमाटर का उत्पादन मुख्य रूप पत्थलगांव,परसाबहार,कांसाबेल,दुलदुला,मनोरा और बगीचा विकास खण्ड में होता है। इन विकास खण्ड के 11 हजार किसान टमाटर की फसल लेते हैं।
खरीफ सीजन में 31 सौ हेक्टेयर और रबी में लगभग 22 सौ हेक्टेयर में टमाटर की खेती की जाती है। उद्यानिकी विभाग के अनुमान के मुताबिक जिले में टमाटर का सालाना उत्पादन 80 हजार मिट्रिक टन है। किसानों के लिए जिले में 14 साप्ताहिक बाजार स्थापित है। किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या फसल की अच्छा भाव मिलने की रही है। बाजार में मांग की अपेक्षा टमाटर की आवक अधिक होने से नवंबर-दिसंबर माह में आमतौर पर टमाटर का भाव 10 से 20 रूपये के बीच होता है। जनवरी और फरवरी माह में बंफर आवक होने से थोक मंडी में बाजार का भाव 1 रूपये से भी नीचे आ जाता है। लेकिन चालू सीजन में अन्य राज्यों से आ रही अच्छी मांग की वजह से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। नवापारा के किसान कासरमुनि यादव,चंद्रदेव यादव ने बताया कि किसानों को घर बैठे ही इस बार 40 से 45 रूपये प्रति किलो का भाव मिल रहा है। किसान कवई निवासीदजबिउल्ला अंसारी कवई,फजिर आलम का कहना है कि आने वाले एक महिने में टमाटर का भाव यथावत रहने की संभावना है।