Jashpur News:साड़ी और राशन कार्ड के साथ कार को पुलिस ने किया जब्त
भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ी,राशन कार्ड और टी शर्ट से भरी हुई एक कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। घटना जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के पोरतेंगा गांव की है। कार्यकर्ताओ की सूचना पर पुलिस ने कार और इसमें रखे हुए समान को जब्त कर लिया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 16 Nov 2023 09:52:13 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 09:52:13 PM (IST)

जशपुरनगर । भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ी,राशन कार्ड और टी शर्ट से भरी हुई एक कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। घटना जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के पोरतेंगा गांव की है। कार्यकर्ताओ की सूचना पर पुलिस ने कार और इसमें रखे हुए समान को जब्त कर लिया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जशपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा मतदाताओं को साड़ी बांटकर उनके पक्ष में वोट डालने के लिए दिया जा रहा है। प्रशासनिक टीम की टीम पहुंचने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से हुई झड़प से वाहन चालक पहले फरार हो गए। जिसके बाद दोनों वाहन को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया गया है। जिसके बाद इस कार्रवाई से जिला निर्वाचन अधिकारी को रिर्टर्निंग अधिकारी की ओर से अवगत कराया गया।
जिसमें जो भी प्रक्रिया होगी, वह जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर की जाएगी। वहीं स्कार्पियो वाहन का चालक गम्हरिया निवासी राजेश रोशन कार्रवाई के दौरान वह मौके पर मौजूद था। प्रशासन और पुलिस की टीम के द्वारा मौके पर कार्रवाई करते समय जब्त सामग्री के वैध दस्तावेज मांगा गया जिसे चालक उपलब्ध नहीं करा सका।
0-0
निर्दलीय प्रत्याशी के खि़लाफ़ सिटी कोतवाली में शिकायत
जशपुरनगर । शुक्रवार को सुबह मतदान होना है वही दूसरी और राजनीतिक दलों में कई जगह टकराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जशपुर के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप खेस के खिलाफ सिटी कोतवाली में उनके समाज के घोलेंग चर्च पदाधिकारियों डिनरी कैथोलिक सभा के अध्यक्ष संजय लकड़ा और भूषण केरकेट्टा ने शिकायत करते हुए कहा है कि प्रदीप खेस जालसाजी करके समाज के पदाधिकारियों का समर्थन अपने साथ दिखा रहे है।
प्रदीप खेस और उनके कुछ समर्थकों द्वारा मुझे अपने समर्थन में प्रकाशक दिखाया गया और वोट पाने के लिए फर्जी पम्पलेट का वितरण किया गया । प्रचार में इस्तेमाल पम्पलेट की छाया प्रति संलग्न करके कहा कि सोशल में प्रदीप खेस और उनके समर्थकों ने मेरी सहमति और अनुमति के बिना अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए मेरे नाम का दुरूपयोग किया है।
इसलिए प्रदीप खेस और उनके समर्थकों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाए। भूषण केरकेट्टा व अन्य ने चुनाव प्रेक्षक से निर्दलीय प्रत्याशी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गयी साथ ही सिटी कोतवाली जशपुर में भी मामला दर्ज करवाया गया। भूषण केरकेट्टा ने बताया कि उनके नाम फर्जी पम्पलेट प्रदीप खेस के समर्थन में जारी किया गया हैं जिसे वायरल किया जा रहा हैं जो बेबुनियाद हैं।
आदिवासी ईसाई महासभा के जिला महासचिव सिंहासन मिंज ने बताया कि हमारे समाज के भोले भाले लोगों को चुनाव के पूर्व भ्रमित करने के लिए ईसाई समाज के लोगों के नाम से फर्जी पंपलेट वायरल किया जा रहा है इसके विरुद्ध शिकायत करते हुए,कार्रवाई की मांग की है।