0.घुघरी में नागवंशी समाज का सम्मेलन संपन्न
फोटो 3 जेएसपी 12 : सम्मेलन में जुटे समाज के सदस्य।
कांसाबेल/पत्थलगांव नईदुनिया न्यूज। शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है। इसके बिना व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। शिक्षित व्यक्ति एक ओर अपने समाज की दशा एवं दिशा तय करता है वहीं वह राष्ट्र की प्रगति में भी उल्लेखनीय योगदान दे सकता है। यह बातें छग नागवंशी समाज के संरक्षक आनंद नाग ने कांसाबेल विकासखंड के ग्राम घुघरी में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में कहीं।
छग नागवंशी समाज बगीचा,कुनकुरी एवं कांसाबेल विकासखंड के संयुक्त तत्वाधान में कांसाबेल विकासखंड के ग्राम घुघरी में दो दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में नागवंशी समाज के लोग इसमें शामिल हुए। दो फरवरी को सम्मेलन का समापन हुआ। इस मौके पर छग नागवंशी समाज के संरक्षक आनंद नाग ने शिक्षा के बिना मानव जीवन को अपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है जिस पर चलकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। व्यक्ति चाहे किसी शासकीय सेवा में जाए अथवा खुद का व्यवसाय करे यहां तक कि सामाजिक विकास का ढांचा भी शिक्षा की नींव पर ही खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि नागवंशी समाज अब जाग चुका है। लोगों को अपने अधिकारों का ज्ञान हो रहा है और उन्हें पता है कि अपने अधिकारों एवं शासकीय सुविधाओं को कैसे प्राप्त करना है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए नागवंशी समाज के लोगों को बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने तथा स्कूल छोड़ चुके लोगों को उद्योग धंधों एवं व्यवसाय से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। श्री नाग ने आईआईटी में चयनित छात्र दीपक की जमकर सराहना की। उसे समाज का गौरव बताते हुए उन्होंने कहा कि दीपक की उपलब्धि केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है अपितु सामाजिक रूप में इसके वृहद मायने हैं। दीपक की उपलब्धि से नागवंशी समाज के अन्य युवक-युवतियां प्रेरणा लेंगे तथा आगे और भी छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करेंगे। जिससे नागवंशी समाज का गौरव और बढ़ेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के लू राम,वितुल साय, पिराजन,जन्तूराम एवं प्यारोबाई का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पत्थलगांव विधायक शिवशंकर पैंकरा,जशपुर विधायक राजशरण भगत तथा कुनकुरी विधायक रोहित साय भी यहां उपस्थित रहे। विधायक शिवशंकर पैंकरा ने अपने उद्बोधन में सामाजिक विकास की वकालत की। उन्होंने नागवंशी समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने में हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
---------------